Bihar News : नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीतिक एंट्री के समर्थन में उतरे केंद्रीय मंत्री के बेटे, सीएम के लिए भी चाहते हैं भारत रत्न
होली के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी सियासत के रंग में रंगे नजर आ सकते हैं. उनकी सियासी एंट्री को अब जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने समर्थन किया है.
Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री को लेकर जदयू के कई नेताओं ने अपनी सहमति जताई है. लेकिन अब नीतीश के सियासी सहयोगी भी चाहते हैं कि निशांत की राजनीति में एंट्री हो. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने निशांत के राजनीति में आने का स्वागत किया है. उन्होंने मंगलवार को निशांत की सियासी यात्रा का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया.
संतोष सुमन ने कहा कि राजनीति में आने के लिए सभी लोग स्वतंत्र हैं. अगर निशांत चाहेंगे तो जरुर राजनीति करेंगे. उनका मन लोगों की सेवा का होगा तो उनको उनके पिताजी भी नहीं रोक सकते हैं.उन्होंने कहा कि हालाँकि पिछले दिनों हमने निशांत का जो वीडियो देखा था उसमें वे ऐसा कुछ नहीं बोल रहे हैं कि राजनीति में आने वाले हैं.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार इस महीने के आरंभ में अपने पिता के साथ गृह क्षेत्र बख्तियारपुर गए थे. निशांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पिता जी ने अच्छा काम किया है, उन्हें जरुर वोट दें और दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं. निशांत का यह बयान ऐसे समय में आया जब उनके जदयू की सक्रिय राजनीति में आने को लेकर अटकलें तेज हैं. इसी वर्ष बिहार विधानसभा का चुनाव भी है तो पिता नीतीश को दोबारा सीएम बनाने की निशांत की अपील भी एक सोची-समझी राजनीति का हिस्सा ही माना जा रहा है.
निशांत की योग्यता
निशांत का जन्म 20 जुलाई 1975 को हुआ. 49 वर्षीय निशांत ने बीआईटी मेसरा से इंजिनयरिंग किए थे. वे नीतीश कुमार के एक मात्र संतान हैं. नीतीश कुमार हमेशा ही अपनी छवि भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति से दुरी बनाकर रखे हैं. ऐसे में निशांत को कभी भी उन्होंने राजनीति में कोई जगह नहीं दी. अब नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से जदयू के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नीतीश कुमार इस बार निशांत की सियासी एंट्री जदयू में करा सकते हैं.
नीतीश के भारत रत्न का समर्थन
संतोष सुमन ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. यह बिल्कुल सही है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन जीतन राम मांझी ने भी किया है. इसके अतिरिक्त कई अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार को देश के मौजूदा नेताओं में भारत रत्न का सबसे योग्य चेहरा बताया है. इसी में अब सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन संतोष सुमन ने किया है.