Bihar Election 2025: मनेर में भारी बवाल, भाई वीरेंद्र और सुरक्षाकर्मियों में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, राजद विधायक ने लगाया गंभीर आरोप
Bihar Election 2025: मनेर में मतदान के दौरान भारी हंगामा हुआ है। आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने सुरक्षाकर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने उनके सभी दावे को खारिज कर दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव अपने पहले मुकाम पर पहुंच गया है। पहले चरण की वोटिंग जारी है। बिहार के 121 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस बार बिहार में बंपर वोटिंग हो रही है। सुबह 11 बजे तक 27.65 मतदान हुआ है। वहीं दोपहर 1 बजे तक 42.31 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण में 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं। 3.75 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। सीएम नीतीश दोनों डिप्टी सीएम, लालू परिवार सहित तमाम दिग्गज नेता अपने मत ता प्रयोग कर चुके हैं। वहीं कई विधानसभा क्षेत्रों से बवाल की खबरें भी सामने आ रही है।
भाई वीरेंद्र और सुरक्षाकर्मियों में तू-तू मैं-मैं
मिली जानकारी अनुसार पहले चरण के मतदान के दौरान पटना ज़िले के मनेर विधानसभा क्षेत्र (187) में सियासी माहौल गर्म हो गया। यहां आरजेडी विधायक और प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामला बूथ संख्या 79 (मनेर) का है। भाई वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे। मतदान के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी मतदाताओं को डराने और एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में काम कर रहे हैं।
मतदान केंद्र पर भारी हमला
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी मतदाताओं की जांच कर रहे हैं, जबकि उन्हें ऐसा करने का अधिकार नहीं है। स्थिति थोड़ी देर में तनावपूर्ण हो गई और सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी तीखी बहस (तू-तू मैं-मैं) शुरू हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। मतदान केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और प्रक्रिया को फिर से सामान्य किया गया। मीडिया से बात करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि कई बूथों पर सुरक्षाकर्मी मनमानी कर रहे हैं। जहां चार बूथ हैं, वहां सिर्फ एक लाइन लगाई गई है, जिससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है।
चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
उन्होंने कहा कि, यह व्यवस्था लोगों को वोट डालने से रोकने जैसी है। हम इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। वहीं, प्रशासन ने सभी आरोपों को खारिज किया। अधिकारियों ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल और पर्यवेक्षक तैनात हैं। अब तक किसी भी बूथ से मतदाताओं को डराने या रोकने की कोई शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भाई वीरेंद्र ने मनेर सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार निखिल आनंद को लगभग 32,917 वोटों से हराया था। भाई वीरेंद्र को 94,223 वोट (47%) मिले थे, जबकि निखिल आनंद को 61,306 वोट (31%) प्राप्त हुए थे।