Bihar Election 2025: मंत्री जीवेश मिश्रा से अमीर हैं उनकी पत्नी, करोड़ों की संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश, साइकिल चलाते नामांकन करने पहुंचे थे जाले विधायक
Bihar Election 2025: बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने बीते दिन जाले विधानसभा सीट से नामांकन किया। जाले विधायक के हलफनामे में संपत्ति का विवरण दिया गया है। इसे जान आपके भी होश उड़ जाएंगे..
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के दौरान कई मंत्रियों और विधायकों के हलफनामे ने उनकी चल-अचल संपत्ति और बैंक बैलेंस के आंकड़े उजागर कर दिए हैं। प्रदेश में करोड़पति नेताओं की लंबी सूची में नगर विकास एवं आवास मंत्री, राजस्व मंत्री, समाज कल्याण मंत्री और कई अन्य शामिल हैं।
जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्रा करोड़पति
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्रा की संपत्ति 10 करोड़ से अधिक आंकी गई है। उनके पास तीन हजार रुपये नगद, 66 लाख रुपये बैंक बैलेंस, तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जमीन और मकान, 15 लाख रुपये मूल्य की गाड़ी, 10 लाख रुपये का सोना और 1.37 लाख रुपये मूल्य की चांदी है। उनकी पत्नी के पास तीन लाख रुपये नगद, 2.2 करोड़ रुपये बैंक बैलेंस, 38 लाख रुपये की गाड़ी, 11 लाख रुपये का सोना और ढाई लाख रुपये मूल्य की चांदी है। दोनों के नाम पर दरभंगा के विभिन्न क्षेत्रों में छह करोड़ रुपये से अधिक की जमीन है।
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति भी 10 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके पास 28.62 लाख रुपये बैंक बैलेंस, 6.3 लाख रुपये शेयर, 60.65 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस जमा, 42.78 लाख रुपये मूल्य का वाहन, सोना 250 ग्राम (26.9 लाख), चांदी 1.5 किलो (2.3 लाख) और आर्म्स व कंप्यूटर जैसी संपत्तियां हैं। उनकी पत्नी के पास बैंक में बचत और फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर और सोना-चांदी सहित कुल 1.17 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के पास भी 3 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति है। उनके हाथ में नगद, बैंक बैलेंस, शेयर और मोटर वाहन सहित 3 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना है। उनकी पत्नी रूपम सिन्हा के पास बैंक में बचत, जीवन बीमा और सोना-चांदी सहित कुल 13 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है। उनके नाम से दो करोड़ रुपये मूल्य की भूमि और वाणिज्यिक संपत्ति है।
पूर्व मंत्री और राजद प्रत्याशी ललित यादव
दरभंगा ग्रामीण से राजद प्रत्याशी ललित यादव के पास 17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति है। उनके हाथ में नगद, बैंक बैलेंस, पांच करोड़ रुपये से अधिक की जमीन और मकान, 30 लाख रुपये मूल्य की गाड़ी और पांच लाख रुपये का सोना है। उनकी पत्नी के पास करीब 54 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी और 12 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन और मकान हैं। ललित यादव पर चार करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी है।
केवटी से राजद प्रत्याशी डॉ. फराज फातमी
केवटी से राजद के प्रत्याशी डॉ. फराज फातमी के पास भी 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति है। उनके पास 50 हजार रुपये नगद, 16 लाख रुपये बैंक बैलेंस और पांच करोड़ रुपये से अधिक की जमीन और मकान हैं। उनकी पत्नी के पास बैंक में 1.52 करोड़ रुपये, एक करोड़ 25 लाख रुपये मूल्य का हीरा और सोना और 2.82 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन और मकान है। डॉ. फराज पर 6.32 लाख रुपये का बैंक ऋण है।