तेजस्वी ने दूर की बाहुबली मुन्ना शुक्ला की नाराजगी, बेटी शिवानी शुक्ला को लालगंज से राजद सिंबल, कांग्रेस ने भी उतारा है उम्मीदवार
Lalganj : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालगंज सीट पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदले हैं। बाहुबली छवि वाले पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की नाराजगी को दूर करने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव ने उनकी बेटी शिवानी शुक्ला को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि इस फैसले से तेजस्वी ने शुक्ला परिवार को साधने के साथ-साथ भूमिहार वोट बैंक पर भी निशाना साधा है।
लालगंज सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है, क्योंकि कांग्रेस ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतारा है। राजद और कांग्रेस के आमने-सामने आने से महागठबंधन में अंदरूनी खींचतान की चर्चा तेज है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, तेजस्वी का यह कदम एक रणनीतिक दांव है, जिससे वे पार्टी के पुराने नाराज नेताओं को साथ लाने की कोशिश में हैं।
इसके पहले पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। शिवानी ने कहा कि तीन साल से जिस सीट के लिए वह लगातार मेहनत कर रही थीं, उस पर कांग्रेस ने पैसा लेकर टिकट बेच दिया। शिवानी शुक्ला ने टिकट न मिलने के बाद कहा, “मैं पिछले तीन साल से लालगंज में जनता के बीच रही, महिलाओं और युवाओं के लिए काम किया। लेकिन कांग्रेस ने अचानक टिकट किसी और को दे दिया। यह मेरे साथ गद्दारी है। अब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी और जनता के पास जाऊंगी। जनता मेरा असली चुनाव चिन्ह है। टिकट तो कागज का टुकड़ा है।” उन्होंने आगे कहा कि टिकट न मिलने से उनका हौसला टूटने वाला नहीं है।
मुन्ना शुक्ला का गढ़ रहा है लालगंज
लालगंज विधानसभा सीट मुन्ना शुक्ला का राजनीतिक गढ़ रही है। 2000 में मुन्ना शुक्ला ने इस सीट से रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की थी। उनकी बेटी शिवानी ने पिछले कुछ सालों में क्षेत्रीय विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। भूमिहार जाति से आने वाले मुन्ना शुक्ला को अपने साथ लाकर तेजस्वी ने इसे अपनी ए टू जेड रणनीति बता रहे थे. अब उन्होंने शिवानी को उम्मीदवार बनाकर अपनी इस रणनीति को आगे बढ़ाया है.
रंजन की रिपोर्ट