Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मगध में कांग्रेस पर भीतरघात के आरोप, नैना कुमारी बोलीं- राहुल गांधी के विजन से विश्वासघात हुआ

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मगध की राजनीति में कांग्रेस के भीतर गहराता असंतोष खुलकर सामने आ गया है।....

मगध में कांग्रेस पर भीतरघात के आरोप- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मगध की राजनीति में कांग्रेस के भीतर गहराता असंतोष खुलकर सामने आ गया है। गया की जिला परिषद अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस संगठन पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि “राहुल गांधी के विज़न और सोच के साथ खुला विश्वासघात हुआ है।”

नैना कुमारी का आरोप है कि टिकट वितरण में सामाजिक न्याय के सिद्धांतों की अनदेखी की गई है। गठबंधन के तहत मिली सात सीटों में से छह सीटें सामान्य वर्ग को और मात्र एक सीट आरक्षित वर्ग को दी गई—जो कांग्रेस की विचारधारा और राहुल गांधी की सामाजिक समरसता की सोच दोनों के खिलाफ है।

उन्होंने बिहार प्रभारी राजेश राम, कृष्णा अल्लवरू और देवेंद्र यादव पर पक्षपातपूर्ण रवैये और टिकट वितरण में धांधली के आरोप लगाए। उनका कहना है कि इन नेताओं ने “राहुल गांधी की नीति और दृष्टि को आघात पहुँचाया है,” और सामाजिक न्याय की जगह “धनबल और व्यक्तिगत प्रभाव” को प्राथमिकता दी गई।

राजनीतिक दृष्टि से देखें तो नैना कुमारी का यह बयान न केवल कांग्रेस संगठन में क्षेत्रीय असंतोष को उजागर करता है, बल्कि बिहार में पार्टी की सामाजिक प्रतिनिधित्व नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। राहुल गांधी की “भारत जोड़ो” और “न्याय” की राजनीति का जो सामाजिक विस्तार बन रहा था, वह बिहार में संगठनात्मक स्तर पर विचारधारा बनाम व्यावहारिकता के टकराव में फँसता दिख रहा है।

नैना कुमारी ने शीर्ष नेतृत्व से तत्काल समीक्षा की मांग की है और कहा कि “अभी भी समय है सामाजिक न्याय को धरती पर उतारा जा सकता है।” उनका यह बयान कांग्रेस के भीतर चल रहे नवसंघर्ष की ओर इशारा करता ह जहाँ कार्यकर्ता और स्थानीय नेता राहुल गांधी के आदर्श बनाम प्रदेश नेतृत्व के व्यवहार के बीच की खाई से असंतुष्ट हैं।

मगध से उठी यह आवाज़ कांग्रेस के लिए चेतावनी भी है अगर विचारधारा और प्रतिनिधित्व के बीच संतुलन नहीं साधा गया, तो पार्टी को आगामी चुनाव में न केवल राजनीतिक, बल्कि नैतिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। 

रिपोर्ट- मनोज कुमार