Bihar Election Results 2025: एनडीए का दबदबा, जेडीयू-बीजेपी बराबर की टक्कर में, रुझानों में फिर नीतीश सरकार की वापसी के संकेत
साढ़े दस बजे तक तक प्राप्त रुझानों में एनडीए 172 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 66 सीटों पर सिमटा हुआ दिख रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नवीनतम रुझानों में एनडीए मजबूत बढ़त बनाए हुए है। साढ़े दस बजे तक तक प्राप्त रुझानों में एनडीए 172 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 66 सीटों पर सिमटा हुआ दिख रहा है।
सबसे दिलचस्प स्थिति बीजेपी और जेडीयू की बराबर की लीड है। दोनों पार्टियां 74–74 सीटों पर आगे चल रही हैं। इसके चलते अब तक यह कहना मुश्किल है कि सबसे बड़ी पार्टी कौन बनकर उभरेगी। कुछ देर पहले तक कभी जेडीयू आगे निकल रही थी, तो कभी बीजेपी।
जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर
ताज़ा रुझानों में जेडीयू 74 सीटों पर लीड कर रही है और बढ़त को स्थिर बनाए हुए है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि नतीजों में जेडीयू फिर से मजबूती के साथ नंबर-वन पार्टी का दर्जा हासिल कर सकती है।
जन सुराज 0 पर, अन्य 4 सीटों पर आगे
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बना पा रही है। वहीं निर्दलीय और अन्य दल 4 सीटों पर आगे हैं।
हाई-प्रोफाइल सीटों की तस्वीर
राघोपुर: RJD के तेजस्वी यादव NDA उम्मीदवार सतीश यादव से आगे
महुआ: तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे
दानापुर: बाहुबली और RJD प्रत्याशी रीटलाल यादव आगे
छपरा: भोजपुरी स्टार और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव बढ़त में
तारापुर: BJP के सम्राट चौधरी आगे
रघुनाथपुर: RJD के ओसामा शहाब, शहाबुद्दीन के बेटे, आगे
सरायरंजन: JDU के विजय चौधरी आगे
इस बार बिहार चुनाव दो चरणों में हुए और 67.10% मतदान दर्ज हुआ जो 2020 के मुकाबले लगभग 10% अधिक है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस ऐतिहासिक मतदान ने रुझानों को पूरी तरह बदल दिया है और एनडीए को अप्रत्याशित मजबूती मिली है।जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि नीतीश कुमार की सरकार की वापसी लगभग तय दिख रही है।लेकिन अंतिम नतीजों तक सस्पेंस कायम रहेगा कि सबसे बड़ी पार्टी कौन बनेगी जेडीयू या बीजेपी?