'2025 से 2030 तक फिर नीतीश'... एनडीए के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में जदयू अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, 10 सितम्बर से 69 विधानसभा क्षेत्रों में होगा यह काम

एनडीए से सीएम पद का चेहरा कौन होगा इसे लेकर एक बार फिर से जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा की गई.

NDA workers conference- फोटो : news4nation

Nitish Kumar: एनडीए ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। जदयू कार्यालय में आयोजित शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए नेताओं ने 10 सितंबर से 16 सितंबर तक चलने वाले चौथे चरण के कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा की। इस चरण में एनडीए की 14 टीमों को बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा, जहां वे संगठन को मजबूत करने और जनसंपर्क अभियान को धार देने का कार्य करेंगी।


69 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जानकारी दी कि 10 से 16 सितंबर तक 69 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। हर दिन अलग-अलग जिलों में टीमें जाकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगी और चुनावी रणनीति पर काम करेंगी। उन्होंने कहा, "हम लोग फिर से सरकार बनाएंगे और 2025 से 2030 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।"


एनडीए में 'चट्टानी एकता': दिलीप जायसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और आगामी चुनाव में भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, "विपक्ष भ्रम फैलाने और माहौल खराब करने में लगा है, लेकिन हम हर मतदाता के घर तक जाएंगे और बताएंगे कि सरकार ने उनके लिए क्या काम किया है।" उन्होंने आगे कहा, "हम लोग रोड शो नहीं करते, हम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर काम करते हैं।"


सभी बड़े नेता होंगे शामिल 

एनडीए नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी बड़े नेता इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और आगामी चुनाव की तैयारी को धार देना है।


कार्यक्रम का विवरण

10 सितंबर: मांझी, हरनौत, जहानाबाद, सुल्तानगंज, परबत्ता, नवादा, सिकटा

11 सितंबर: जीरादेई, फुलवारी शरीफ, बेलागंज, तारापुर, आलमनगर, ओबरा, गायघाट

12 सितंबर: हटवा, अस्थावां, सासाराम, दरियापुर, सिमरी बख्तियारपुर, अत्री, कुशेश्वरस्थान

13 सितंबर: महाराजगंज, मसौढ़ी, दिनारा, चकाई, मधेपुरा, गरुआ, राजापाकर

16 सितंबर: बहादुरपुर, समस्तीपुर, शेखपुरा, चेरिया बरियारपुर, सुपौल, मोकामा, भोरे


अभिजीत की रिपोर्ट