Bihar News : बिहार चुनाव से पहले NDA को बड़ा झटका! दिल्ली में भाजपा सरकार के शपथग्रहण समारोह में नहीं शामिल हुए नीतीश, मांझी, चिराग

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री जबकि छह अन्य ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान शामिल नहीं हुए.

Bihar News
Bihar News- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली. भाजपा ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी को सफलता मिली. गुरुवार को एक भव्य समारोह में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ छह अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. 


रेखा गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह भाजपा और एनडीए के लिए शक्ति प्रदर्शन का माध्यम भी बना. एक ही मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित एनडीए के कई घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे. लेकिन इसमें बिहार के तीन बड़े चेहरे मौजूद नहीं रहे. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी तथा चिराग पासवान शामिल रहे. इन तीनों का नहीं आना अब बिहार चुनाव से पहले NDA को बड़ा झटका भी माना जा रहा है. 


दरअसल, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार में भाजपा के साथ जो दो प्रमुख घटक दल हैं उसमें आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी टीडीपी और बिहार जदयू है. वहीं बिहार के दो अन्य प्रमुख दल लोजपा (रामविलास) और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा भी शामिल है. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में जहां टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और उनके कई अन्य मंत्री शामिल रहे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री शपथ समारोह से दूर रहे. हालांकि जदयू के दो बड़े नेता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा शपथ ग्रहण में शामिल रहे. लेकिन सीएम नीतीश की गैर मौजूदगी से कई सवाल जरुर उठे. 


लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी दोनों ही शपथ समारोह में नहीं दिखे. इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू को बुराड़ी और चिराग की पार्टी को देवली सीट दी गई थी. दोनों ही सीटों पर नीतीश और चिराग के उम्मीदवारों की हार हुई. वहीं जीतन राम मांझी को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी. लेकिन अब बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद सरकार में वापसी वाले समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी तथा चिराग पासवान का शामिल नहीं होना सियासी चर्चा का विषय बना हुआ. हालाँकि नीतीश कुमार बिहार में प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार को नालंदा जिले के दौरे पर थे. उनके दल से ललन सिंह और संजय झा शपथ ग्रहण में शामिल रहे.


उपेंद्र कुशवाहा हुए शामिल 

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने वाले रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शपथ समारोह में शामिल हुए. उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन भी किया. उन्हें मंच पर पहली पंक्ति में जगह भी दी गई. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए की एकजुटता दिखाने के इस मौके से नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी तथा चिराग पासवान जरुर गायब रहे. 


Editor's Picks