Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार चुनाव में नामांकन का संग्राम, सम्राट से तेज प्रताप तक सियासी दिग्गज मैदान में, शिवदीप लांडे की एंट्री से बढ़ी हलचल
Bihar Vidhansabha chunav 2025: आज सभी बड़े दलों के कई दिग्गज नेता चुनावी अखाड़े में उतरने जा रहे हैं। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक, हर खेमे में रणनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं।
Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी तापमान अब पूरी तरह उफान पर है।आज यानी गुरुवार का दिन नामांकन प्रक्रिया के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आज सभी बड़े दलों के कई दिग्गज नेता चुनावी अखाड़े में उतरने जा रहे हैं। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक, हर खेमे में रणनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं।
सबसे पहले बात भाजपा से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज तारापुर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं बांकीपुर से मंत्री नितिन नवीन भी पर्चा भरेंगे। तो उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर से पर्चा भरेंगे। भाजपा की ओर से यह तीनो नाम सियासी रूप से बेहद अहम हैं, क्योंकि तीनों ही नेता न सिर्फ संगठन में मज़बूत पकड़ रखते हैं, बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली चेहरों के रूप में जाने जाते हैं।
दानापुर विधानसभा सीट पर इस बार माहौल पूरी तरह हाई-प्रोफाइल है। पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम को भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन में बदल दिया है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा के CM प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, त्रिपुरा के माणिक शाहा, ओडिशा के मोहन माझी समेत कई केंद्रीय मंत्री— प्रह्लाद जोशी, मनसुख मांडविया, गजेंद्र सिंह शेखावत, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज जैसे चेहरे मौजूद रहेंगे। यह आयोजन भाजपा के लिए न सिर्फ एक नामांकन, बल्कि पूरे बिहार में चुनावी ऊर्जा भरने का अवसर माना जा रहा है।
उधर, महागठबंधन में भी हलचल कम नहीं है। आज हिलसा से शक्ति सिंह यादव और बख्तियारपुर से अनिरुद्ध प्रसाद यादव नामांकन करेंगे। बुधवार को तेजस्वी यादव ने पहले ही राघोपुर से नॉमिनेशन कर अपनी चुनावी पारी की शुरुआत कर दी थी। इस मौके पर उनके साथ लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद रहीं। तेजस्वी के रोड शो में अपार जनसमर्थन देखने को मिला, जिससे राजद कार्यकर्ताओं का मनोबल आसमान पर है।
दूसरी ओर, लालू परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी आज महुआ सीट से नामांकन करेंगे, लेकिन इस बार एक नए राजनीतिक रंग में। राजद से अलग होकर उन्होंने जनशक्ति जनता दल नामक नई पार्टी बनाई है और उसी के टिकट पर मैदान में उतर रहे हैं। यह कदम परिवार के भीतर सियासी फासले को और उजागर करता है।
इस बीच, बिहार पुलिस सेवा की एक चर्चित शख्सियत पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी राजनीति में कदम रख दिया है। वह मुंगेर जिले की जमालपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर रहे हैं। लांडे न सिर्फ जमालपुर बल्कि अररिया सीट से भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। उनके मैदान में उतरने से राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल मच गई है।