Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार के इन सीटों पर प्रशांत किशोर की तैयारी, विधानसभा चुनाव के पहले करने जा रहे बड़ा काम, टेंशन में नीतीश तेजस्वी
Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीके ने बड़ा ऐलान किया है। पीके ने अपनी पार्टी का चुनाव को लेकर क्या प्लान है औऱ कितनी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी सब कुछ बताया है।

Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। सभी पार्टी अपने अपने स्तर से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन और महागठबंधन में सीधी टक्कर होगी ही साथ ही जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर दोनों पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। प्रशांत किशोर से ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी जनसुराज प्रदेश के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। खुद प्रशांत किशोर ने इसकी घोषणा की है।
243 सीटों पर पीके की तैयारी
दरअसल, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को घोषणा की कि हर जिले में जन सुराज उद्घोष यात्रा के बाद फिर से पदयात्रा शुरू की जाएगी। पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 35 वर्षों में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने बिहार को पीछे धकेल दिया है। इसके लिए सबसे बड़े जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा हैं, जिन्होंने लालू-नीतीश को ऐसा करने में समर्थन दिया।
एक घंटे के भीतर खत्म होगा शराबबंदी
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल नीतीश कुमार को मुखौटा बनाकर चुनाव में वोट बटोरना चाहती है, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें हटा कर अपना मुख्यमंत्री बना लेगी। शराबबंदी पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में केवल शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन शराब की बिक्री जारी है। जिससे राज्य को हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने वादा किया कि जन सुराज की सरकार बनने के एक घंटे के भीतर शराबबंदी कानून को समाप्त कर दिया जाएगा। उनका मानना है कि जब तक लोगों को विकल्प नहीं मिलेगा, तब तक वे बंधुआ मजदूरी से मुक्त नहीं हो सकते।
तेजस्वी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव
पीके का कहना है कि उन्हें कार्यकर्ताओं की ओर से कई सुझाव मिल रहे हैं। कार्यकर्ता उन्हें राघोपुर से चुनाव लड़ने का सुझाव दे रहे हैं। ऐसे में पीके के बयान से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि पीके राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि राघोपुर से तेजस्वी यादव विधायक हैं। अगर वहां से पीके चुनाव लड़ते हैं तो वो तेजस्वी यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव में खड़े होंगे। हालांकि फिलहाल पीके ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
हिमांशु की रिपोर्ट