'बिहार में नहीं होने देंगे वोट चोरी', सासाराम से राहुल गांधी ने शुरू की बिहार यात्रा, 20 जिलों में भरेंगे हुंकार

Rahul Gandhi- फोटो : news4nation

Rahul Gandhi : वोट अधिकार यात्रा शुरू करने सासाराम पहुंचे राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि बिहार की जनता वोटों की चोरी करने नहीं देगी. उन्होंने कहा कियह संविधान को बचाने की लड़ाई है.आज बीजेपी संविधान को बिगाड़ने की कोशिश कर रही. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हमारे गठबंधन की जीत होती है लेकिन चार महीने बाद ही विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होती है. जांच में पता चला कि निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में 1 करोड़ नया वोटर पैदा कर दिया. जहां भी नए वोटर जुड़े वहां भाजपा जीती. इसी तरह  कर्नाटक जांच शुरू किया तो बड़ा खुलासा हुआ.एक विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुआ.


उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से भाजपा के साथ मिलकर साजिश रची गई. बिहार में वोट की चोरी नहीं होने देंगे। हम ECI और बीजेपी की चोरी पकड़ कर जनता को दिखाएंगे. देश की जनता का पैसा मात्र 6 उद्योगपति पर खर्च हो रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा और पीएम मोदी को सबक सिखाएं. 


तेजस्वी की हुंकार

इसके पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि  "वोट का राज मतलब छोट का राज। लोहिया से लेकर लालू यादव तक इसी विचार के लिए लड़े हैं। लेकिन आज भाजपा, चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों से उनका वोट देने का अधिकार छीन रही है।" तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनके राघोपुर विधानसभा क्षेत्र सहित कई जगहों पर जीवित लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। "ऐसे मामलों को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर किया जा रहा है," उन्होंने कहा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा मृत घोषित किए गए लोगों के साथ चाय पी है। इससे साबित होता है कि मतदाता सूची में कितनी बड़ी गड़बड़ी है।"


तेजस्वी ने कहा कि यह केवल वोट की चोरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की डकैती है। "बिहार लोकतंत्र की जननी है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग कान खोलकर सुन लें — लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा।" उन्होंने चेतावनी दी कि वोटर लिस्ट से नाम हटेगा तो पेंशन और राशन से भी नाम कटेगा। तेजस्वी ने कहा, "यह एक बड़ी साजिश है, जिसका जवाब बिहार की जनता देगी। नरेंद्र मोदी इलेक्शन कमीशन के माध्यम से बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी जी यह बिहार है बिहार के लोग खैनी के साथ चुनाव रगड़ खा जाते हैं. बिहारी गरीब जरूर हैं, लेकिन जवाब तीखी मिर्ची जैसा देंगे'।