Bihar Election 2025: अब इस सीट पर आमने सामने हुई कांग्रेस-राजद, महागठबंधन में महा सिर फुटव्वल, राहुल-तेजस्वी पर उठने लगे सवाल

Bihar Election 2025: कांग्रेस और राजद में टकराव अब खुलकर सामने आने लगा है। महागठबंधन में सिर फुटव्वल की स्थिति बनी हुई है। अब तक 10 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आमने सामने आ गए हैं।

आमने-सामने कांग्रेस-राजद - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई, लेकिन महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, CPI, VIP आदि) अब तक सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा नहीं कर सका है। नामांकन की अंतिम तारीख बीतने के बावजूद पार्टियों के बीच समझौते की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। पहले चरण के नामांकन के बाद महागठबंधन के 10 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। 

121 सीट पर महागठबंधन के 125 उम्मीदवार 

जानकारी अनुसार फर्स्ट फेज में 121 सीटों पर महागठबंधन के 125 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इनमें राजद ने 72, कांग्रेस ने 24, लेफ्ट पार्टियों ने 21, वीआईपी ने 6 और आईआईपी ने 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। फर्स्ट फेज में चार सीटें ऐसी हैं जहां गठबंधन के ही उम्मीदवार आमने-सामने हैं। दोनों फेज मिलाकर कुल 10 सीटों पर पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं।

सिकंदरा सीट से कांग्रेस-राजद आमने सामने  

सिकंदरा सीट से राजद ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने विनोद चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं कुटुंबा सीट कांग्रेस की हॉट सीट पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कैंडिडेट बनाया गया है। इसी सीट पर राजद ने सुरेश पासवान को उतारने का फैसला किया है। ऐसे में महागठबंधन में सिर फुटव्वल की स्थिति बनी हुई है। 

महागठबंधन पर उठने लगा सवाल 

वहीं नामांकन के बावजूद सीट शेयरिंग पर सहमति न बन पाने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या महागठबंधन वाकई टूट रहा है या फिर पार्टियां अपनी रणनीति के तहत ‘फ्रेंडली फाइट’ की तैयारी कर रही हैं। तेजस्वी यादव ने कुछ उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया है, लेकिन पार्टी और गठबंधन दलों के बीच अभी भी तनातनी जारी है। इस स्थिति में चुनावी रणभूमि में महागठबंधन की एकजुटता और रणनीति अगले कुछ दिनों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।