राजद प्रत्याशी की हुई जेल से रिहाई, लौटते ही गरजे, अब चुनावी रण में होगा खेला

RJD candidate Satyendra Shah- फोटो : news4nation

Satyendra Shah : सासाराम विधानसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार सत्येंद्र शाह गुरुवार को जेल से रिहा होने के बाद अपने क्षेत्र पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। सात दिनों के बाद सासाराम पहुंचे शाह के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), लालू यादव और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।


झारखंड के गढ़वा से सासाराम पहुंचे सत्येंद्र शाह को राजद कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ उनका स्वागत किया। शाह ने कहा कि उन्हें “बेवजह फंसाकर जेल भेजा गया ताकि विधानसभा चुनाव में राजनीतिक खेल किया जा सके, लेकिन विरोधियों की साजिश नाकाम रही।”


झारखंड के गढ़वा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शाह अपने नामांकन के 17 दिन बाद जेल से रिहा हुए। वे 20 अक्टूबर को राजद के टिकट पर सासाराम से नामांकन करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिए गए थे। गिरफ्तारी साल 2004 के बैंक लूट के पुराने मामले में हुई थी, जिससे सासाराम की राजनीति गर्मा गई थी।


सत्येंद्र शाह ने कहा कि वे पिछले कई चुनावों में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। “21 साल पुराने मामले में अब जाकर गिरफ्तारी होना राजनीति से प्रेरित कदम था।” उन्होंने इसे एनडीए की साजिश बताते हुए कहा कि “सामंतवादी ताकतों ने मिलकर उन्हें फंसाया, लेकिन न्यायालय ने न्याय किया।”


शाह ने भरोसा जताया कि जनता सच्चाई को समझती है और इस चुनाव में सासाराम की जनता “झूठी साजिशों का जवाब वोट से देगी।”