Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बड़हरा में राजद का सियासी जश्न, लालू यादव ने रामबाबू सिंह को दिया टिकट
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बड़हरा विधानसभा सीट से राजद की राजनीतिक तैयारी पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गई है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बड़हरा विधानसभा सीट से राजद की राजनीतिक तैयारी पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गई है। लंबे इंतजार और अटकलों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया। इस अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद रामबाबू सिंह को पार्टी का सिंबल प्रदान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मौके पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
सिंबल मिलने के बाद भावुक होते हुए रामबाबू सिंह ने कहा कि यह सम्मान केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे बड़हरा और शाहाबाद की जनता के लिए गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री हैं और बड़हरा की जनता अपने मत से इसका प्रमाण देगी।”
रामबाबू ने कहा कि राजद अवसर और योग्यता के आधार पर काम करती है, जबकि एनडीए जातीय समीकरणों में उलझा हुआ है। उन्होंने तेजस्वी यादव की नीति और दृष्टि से प्रेरणा लेकर बड़हरा की जनता के बीच पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया।
साथ ही रामबाबू ने कहा कि तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि सरकार बनते ही 20 हफ्तों के भीतर चिन्हित युवाओं को रोजगार मिलेगा और 20 महीनों के भीतर हर घर तक रोजगार की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य और बिहार के विकास के लिए राजद और महागठबंधन को मजबूत करें।
टिकट मिलने की खबर जैसे ही बड़हरा में फैली, क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। विधानसभा के प्रवेश द्वार पर किन्नरों ने ढोलक की थाप पर ठुमके लगाए और रामबाबू सिंह का भव्य स्वागत किया। रामबाबू सिंह ने सभी किन्नरों से आशीर्वाद लिया और अपने गांव जाकर कुल देवी और काली मां का दर्शन कर आगे की राह के लिए आशीर्वाद लिया।
रिपोर्ट- आशीष कुमार