Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चुनावी रण में शो ऑफ या कानून की अनदेखी? डेहरी से LJP प्रत्याशी का फॉर्च्यूनर पर स्टंट वीडियो वायरल

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के गरमाते माहौल में डेहरी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी सोनू कुमार सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

चुनावी रण में शो ऑफ या कानून की अनदेखी?- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के गरमाते माहौल में डेहरी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी सोनू कुमार सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी पर स्टंट करते नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि सोनू कुमार सिंह ने गाड़ी का गेट खोलकर हाथ में ‘रामविलास पासवान’ का झंडा थाम रखा है, और उसी अंदाज़ में सड़क पर दौड़ती गाड़ी के साथ स्टंट कर रहे हैं। गाड़ी के साइड गेट पर चिराग पासवान का बड़ा पोस्टर भी दिखाई दे रहा है, जिस पर पार्टी का चुनाव चिह्न प्रमुखता से उभरा है।

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है। कई यूज़र्स इसे “चुनावी जोश का जलवा” बता रहे हैं तो कुछ ने इसे कानून व्यवस्था की अनदेखी और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करार दिया है। लोगों की राय बंटी हुई है  एक वर्ग इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहा है, तो दूसरा कह रहा है कि “ऐसे नज़ारे अब राजनीति का नया चलन बनते जा रहे हैं।”

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो कब और कहाँ का है। प्रशासन की ओर से भी अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वीडियो के वायरल होते ही चुनावी निगरानी टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं।

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच ऐसे वीडियो राजनीतिक बहस को और तीखा बना रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह युवा प्रत्याशियों का नया “कैंपेन स्टाइल” है या फिर सियासी शो ऑफ का नया तरीका, जहां सड़कें मंच बन रही हैं और कैमरे वोट की राजनीति का हथियार।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की हरकतें भले कुछ समय के लिए चर्चा दिला दें, मगर कानूनी दृष्टि से यह जोखिम भरा कदम माना जाएगा। चुनावी मौसम में ‘शो ऑफ बनाम शो डाउन’ की ये जंग अब सोशल मीडिया के मैदान में उतर आई है। 

रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत