Bihar Election:बिहार में सत्ता का संग्राम, मतगणना से पहले सियासी दावा-दर-दावा, 14 नवंबर को होगा सीएम की कुर्सी का फैसला

Bihar Election:बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान के बाद सियासत के गलियारों में दावों का बाज़ार गर्म है। हर रोज़ कोई न कोई दल सरकार बनाने का ऐलान कर रहा है।

मतगणना से पहले सियासी दावा-दर-दावा- फोटो : social Media

Bihar Election:बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान के बाद सियासत के गलियारों में दावों का बाज़ार गर्म है। हर रोज़ कोई न कोई दल सरकार बनाने का ऐलान कर रहा है। बुधवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने तराज़ू में जीत का पलड़ा भारी बताया। एनडीए जहां इसे विकास और जनकल्याण की मुहर कह रहा है, वहीं महागठबंधन इसे बदलाव की आंधी बता रहा है।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने तीखे लहजे में कहा कि बिहार की आवाम ने महाठगबंधन की ढपोरशंखी घोषणाओं को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने झूठे वादों से जनता को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन उनकी दाल नहीं गली। 14 नवंबर को साबित होगा, झूठे का मुँह काला, सच्चे का बोलबाला।

वहीं  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि जनता ने मन बना लिया है, बिहार में फिर एनडीए की सरकार बननी है। उन्होंने कहा कि मतगणना के बाद एनडीए की वापसी तय है।

दूसरी ओर, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में हर हाल में महागठबंधन की सरकार बन रही है, और तेजस्वी सीएम होंगे। वहीं माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने इसे एनडीए की विदाई की शुरुआत बताया।

कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि बढ़े हुए मतदान प्रतिशत ने साफ कर दिया है कि बिहार ने बदलाव के लिए वोट दिया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनाएगा और सभी वादे पूरे होंगे।

जनसुराज के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने अलग ही राग छेड़ते हुए कहा कि बदलाव तो होगा, पर महागठबंधन के पक्ष में नहीं। परिणाम देखकर सब स्तब्ध रह जाएंगे।

इस बीच, तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार ने बदलाव के लिए वोट किया है। 18 नवंबर को नौकरी वाली सरकार बनेगी और कलम राज स्थापित होगा। उन्होंने दावा किया कि हमारे पक्ष में 95 फ़ीसदी से बेहतर माहौल है, जनता ने इस बार साफ-सुथरा बदलाव चुना है।

अब सारी निगाहें 14 नवंबर की मतगणना पर टिकी हैं जहां यह तय होगा कि बिहार की सियासत में डबल इंजन का राज बरकरार रहेगा या बदलाव की बयार नया इतिहास लिखेगी।