BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया कौन करेगा महागठबंधन में सीएम का फैसला, राहुल गांधी या...

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया कौन करेगा महागठबंधन में सीएम का फैसला, राहुल गांधी या...
तेजस्वी ने कांग्रेस को दिया जवाब- फोटो : रंजन कुमार

PATNA - महागठबंधन की दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और राजद के बीच के रिश्ते पिछले कुछ दिनों से अच्छे नहीं हैं। कांग्रेस की तरफ से लगातार स्वतंत्र चुनाव लड़ने और महागठबंधन से सीएम के चेहरे को लेकर बयान दिया जा रहा है। आज इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। तेजस्वी ने बता दिया है कि महागठबंधन में सीएम का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला कौन करेगा।

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से लगातार यह बयान दिया जा रहा है कि महागठबंधन में सीएम का चेहरे का फैसला राहुल गांधी करेंगे। जिसको लेकर अब तेजस्वी ने साफ कर दिया है इसका न मैं तय करूंगा और न वो लोग। इसका फैसला प्रदेश की जनता करेगी।

तेजस्वी ने कहा कि अभी तक महागठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है और न ही इस पर कोई चर्चा हुई है। कोई क्या कहता है नहीं कहता है। सभी अपने हिसाब से अपनी बात रखते हैं।

आज होनी है बैठक

गौरतलब है कि आज राजद के करीबी नेता के आवास पर महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। जिसमें राजद के साथ कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा के साथ बजट सत्र में विपक्ष की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

REPORT - RANJAN KUMAR

Editor's Picks