Delhi CM : दिल्ली में 20 फरवरी को सीएम पद की शपथ ! सबसे बड़ी कुर्सी पाने की रेस में आगे हैं बिहार के भी नेता, मंत्रिमंडल होगा खास

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली से बड़ी रणनीति के तहत बिहार मूल के नेता को भाजपा बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. साथ ही सीएम पद के शपथ का कार्यक्रम 20 फरवरी को होने की संभावना है.

Delhi CM
Delhi CM- फोटो : news4nation

Delhi CM : दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ले सकते हैं। भाजपा पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ समारोह 20 फरवरी को शाम करीब 4.30 बजे होने की संभावना है, जिसमें पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।


सूत्रों ने बताया कि सोमवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है और अब बुधवार को बैठक होगी, जब पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला करेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में शपथ समारोह के विवरण पर चर्चा की जाएगी। 


हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 26 साल से अधिक समय बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। 8 फरवरी को घोषित विधानसभा चुनावों के नतीजे ने आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासन को समाप्त कर दिया। भाजपा ने 70 सदस्यीय सदन में 48 सीटें जीतीं, जबकि आप को 22 सीटें मिलीं। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हार से भाजपा की यह जीत और भी मधुर हो गई। केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा से हार गए।


CM की रेस में दो चेहरे 

भाजपा की ओर से दिल्ली का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा इस रेस में फ़िलहाल दो नाम पर चर्चा तेज है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं. सीएम पद की रेस में मौजूद प्रमुख चेहरों को बात करें तो विजेंद्र गुप्ता का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. वे रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. विजेंद्र 2015 और 2020 में आप की लहर में भी जीते थे. विजेंद्र 2015 से 2020 तक दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. विजेंद्र गुप्ता दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.


महिला चेहरा पर दांव 

भाजपा अभी देश के जितने राज्यों में शासित है एक में भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है. इस कमी को दिल्ली से दूर किया जा सकता है. ऐसे में यहां रेखा गुप्ता को भी सीएम की रेस में अग्रणी बताया जा रहा है. रेखा गुप्ता पहली बार शालीमार बाग से विधायक बनी हैं. इसके पहले वे 2015 और 2020 में चुनाव लड़ी लेकिन जीत नहीं मिली. हालाँकि वह 2 बार पार्षद का चुनाव जीती हैं. साथ ही आरएसएस से भी रेखा के अच्छे सम्बंध रहे हैं. रेखा गुप्ता भी DU छात्र संघ की अध्यक्ष और सचिव रह चुकी हैं


दो उप मुख्यमंत्री की चर्चा 

दिल्ली में भले ही विधानसभा की 70 सीटें हों लेकिन यहां भाजपा द्वारा दो उप मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है. इसमें एक पंजाब मूल से और एक बिहार मूल के नेता को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसके बड़ा कारण दोनों राज्यों में भाजपा खुद को मजबूत करना चाहती है. इसके लिए दिल्ली से दोनों राज्यों को एक संदेश देने की रणनीति के तहत पंजाबी और बिहारी नेताओं को उप मुख्यमंत्री की कुर्सी दी जा सकती है. दिल्ली में इन दोनों राज्यों से बड़ी संख्या में मतदाता हैं. 


Editor's Picks