Chandan Mishra Murder Case: कोलकाता पहुंच कर तौसीफ ने बदला लुक, बाल-ढाढ़ी कटवाया, पुलिस के इन सवालों का शूटर ने दिया जवाब, कई लोगों का लिया नाम
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है। पुलिस की पूछताछ में तौसीफ ने बताया कि उसने कोलकाता पहुंचते ही अपना लुक बदल लिया था।

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पटना पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को बेउर जेल से रिमांड पर लिया और पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और उसकी कड़ियों को कबूल कर लिया। कोर्ट ने तौसीफ को 72 घंटे की रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में तौसीफ ने माना कि वह इस हत्या का लीडर था और वारदात को अंजाम देने के बाद वह कोलकाता भाग गया था। जहां उसने लुक बदल लिया ताकि पहचान न हो सके।
पूछताछ में तौसीफ के खुलासे
पुलिस की पूछताछ ने तौसीफ ने खुलासा किया कि शेरू सिंह के इशारे पर यह हत्या की गई। बलवंत शेरू के संपर्क में था और उसी ने सभी शूटर्स को हथियार दिए। हत्या की पूरी योजना पटना के समनपुरा में नीशू खान के घर पर बनाई गई। बलवंत ने हर शूटर को 5-5 लाख रुपये देने का वादा किया था। हत्या के बाद तौसीफ फुलवारी होते हुए गया, रांची और फिर कोलकाता भागा। वहां उसने बाल-दाढ़ी कटवा ली ताकि पहचान में न आए। तौसीफ के मुताबिक, कोलकाता में गेस्ट हाउस नीशू खान ने बुक करवाया था। जहां उसका परिचित काम करता था। तौसीफ ने नीशू को भी साथ इसलिए भगाया ताकि सबसे पहले पुलिस उसी को न पकड़ ले।
पुलिस की पूछताछ- सवाल और तौसीफ के जवाब
हत्या का मकसद?
शेरू और चंदन के बीच गैंगवार का नतीजा।
सुपारी की रकम?
5-5 लाख रुपये प्रति शूटर।
कैसे जुटे?
चार शूटर बक्सर से, तौसीफ फुलवारी से। सभी नीशू के घर पर जमा हुए।
हथियार कहां मिला?
नीशू के घर पर।
शेरू से कभी मुलाकात हुई?
नहीं, कभी नहीं।
बलवंत से संपर्क?
जेल में मुलाकात हुई थी।
गोलियां चलाने के बाद कहां गए?
फुलवारी और फिर परिजन के साथ गया।
बाकी शूटर कहां गए?
बलवंत, रविरंजन, मोनू और नीलेश दानापुर होते हुए बक्सर भागे।
घटना के CCTV फुटेज ने खोला राज
CCTV फुटेज में सबसे आगे तौसीफ, तीसरे नंबर पर बलवंत और सबसे पीछे रविरंजन दिखा। बाहर हेलमेट पहने जो दिखा वो अभिषेक था। जिसने बाहर लाइनर की भूमिका निभाई। बलवंत ने चंदन मिश्रा के करीबियों से भी संपर्क किया ताकि उसकी गतिविधियों की जानकारी मिल सके।
हत्याकांड में शामिल 7 मुख्य आरोपी
तौसीफ उर्फ बादशाह
मुख्य शूटर और लीडर। सबसे पहले चंदन के कमरे में घुसा, सबसे बाद में निकला। कोलकाता से गिरफ्तार।
बलवंत
हथियार सप्लायर, तीसरे नंबर पर था। तौसीफ को सुपारी दी। बिहिया में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार।
रविरंजन
सबसे पीछे था, सबसे पहले भागा। बिहिया मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार।
नीशू खान
उसके घर पर साजिश रची गई। कोलकाता से गिरफ्तार।
हर्ष
नीशू का केयरटेकर, फरारियों की मदद की। कोलकाता से गिरफ्तार।
भीम
नीशू का मेडिकल स्टाफ, तौसीफ को कोलकाता ले गया। वहीं से पकड़ा गया।
अभिषेक
अस्पताल के बाहर लाइनर की भूमिका में था। हेलमेट पहने दिखा। बिहिया से गिरफ्तार।
आरा से तीन और गिरफ्तार, दो घायल
एसटीएफ और पटना पुलिस ने आरा से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को गोली लगी है और वे फिलहाल PMCH में इलाजरत हैं। इलाज के बाद इनसे भी पूछताछ की जाएगी। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला गैंगवार और सुपारी किलिंग का प्रतीत होता है। रिमांड पर चल रही पूछताछ से आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।