एक्टर विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, दो दिन पहले ही रश्मिका मंदाना संग सगाई की आई थी खबर
N4N desk - साउथ के बड़े एक्टरों में शामिल विजय देवरकोंडा का कार का एक्सीडेंट हो गया है। उनका कार को पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में विजय देवरकोंडा बिल्कुल सेफ हैं। वही उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह पूरी घटनाजोगुलांबा जिले केनेशनल हाइवे-44 पर हुई, जहां उनकी कार को पीछे से दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। वहीं जानकारी ये मिल रही है कि विजय के ड्राइवर ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है की गीता गोविंदम एक्टर विजय देवरकोंडा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ सगाई को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों फरवरी में शादी कर सकते हैं। हालांकि दोनों कलाकारों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।