कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ ने दी गुड न्यूज, शादी के दो साल बाद स्टार कपल के घर गूंजेगी किलकारी

KIARA ADVANI PREGNANCY - बॉलीवुड की स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। शादी के दो साल कियारा ने अपने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। जिसके बाद उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ ने दी गुड न्यूज, शादी के दो साल बाद स्टार कपल के घर गूंजेगी किलकारी

PATNA - हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में शामिल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजनेवाली है। स्टार कपल ने खुद ने सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिसके बाद उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है।

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने दो साल पहले धूमधाम से शादी की थी। जिसके बाद अब उनकी पहली संतान दुनिया में आनेवाली है। कियारा ने खुद सोशल मीडिया पर एक क्यूट फोटो शेयर करते हुए फैंस को बताया है कि उनकी जिंदगी में सबसे खास तोहफा आनेवाला है। 

कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा आने वाला है।' इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ के हाथ नजर आ रहे हैं और इन पर ऊन से बने हुए नन्हे-नन्हे व्हाइट कलर के शूज हैं। 

कियारा की फिल्मों की बात करें तो हाल में ही उन्हें गेम चेंजर में देखा गया था। इसके अलावा उनकी आनेवाली फिल्मों में वार 2, डॉन 3 प्रमुख रूप से शामिल है।

Editor's Picks