samay raina Show: समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के विवाद पर दी सफाई, शो के सभी एपिसोड हटाए

समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के विवाद के बाद सभी एपिसोड्स डिलीट कर दिए हैं। जानें उनके एक्स पोस्ट और दिए गए बयान के बारे में।

न्यूज डेस्क |
Edited By : Sourav Gupta |
Feb 12 2025 8:17 PM
 samay raina Show: समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के विवाद पर दी सफाई, शो के सभी एपिसोड हटाए
Samay Raina- फोटो : social media

Samay Raina Delete All Video: हाल ही में हुए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को लेकर उठे विवाद के बाद शो के आयोजक और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने बड़ा कदम उठाया है। समय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने शो के सभी एपिसोड्स को हटा दिया है। यह कदम उन्होंने विवाद के बढ़ते असर और जांच में सहयोग के लिए उठाया है।

विवाद पर समय रैना का बयान

समय रैना ने अपने पोस्ट में लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज़्यादा है। मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। थैंक्यू।"

समय के इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि विवाद की तीव्रता को देखते हुए उन्होंने शो के एपिसोड्स को हटाने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने एजेंसियों के साथ सहयोग करने की बात भी कही, ताकि जांच निष्पक्ष हो सके।

विवाद की जड़

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब शो के कुछ कंटेंट पर लोगों ने आपत्ति जताई। शो के कुछ एपिसोड्स और प्रस्तुतियों पर अश्लीलता और अनुचित कंटेंट के आरोप लगाए गए, जिससे सोशल मीडिया पर भारी बहस छिड़ गई। इसके बाद एजेंसियों ने शो के खिलाफ जांच शुरू की और शो के आयोजकों से सवाल-जवाब किए।

समय रैना का हंसी से जुड़ा उद्देश्य

समय रैना हमेशा से ही अपने कॉमेडी कंटेंट के जरिए लोगों को हंसाने और उनका मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो भी इसी उद्देश्य से शुरू किया था, लेकिन शो के कुछ हिस्सों ने विवाद को जन्म दे दिया। समय ने इस कठिन समय में सभी एजेंसियों के साथ सहयोग करने की बात कही है और जांच प्रक्रिया का समर्थन किया है। समय रैना का यह कदम दिखाता है कि उन्होंने स्थिति को गंभीरता से लिया है और अपने फैंस के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच के नतीजे क्या होते हैं और समय रैना किस तरह से इस विवाद से उभरते हैं।

Editor's Picks