movies news - साउथ के फेमस कॉमेडियन ने दुनिया को किया अलविदा, दोनों किडनी हो चुकी थी खराब, इलाज के लिए नहीं थे पैसे, सामने आ गई इंडस्ट्री की अंधेरी दुनिया

movies news - किडनी की बीमारी से जूझ रहे साउथ की फिल्मों के कॉमेडियन फिश वेंकट का आज निधन हो गया। अंतिम समय में स्थिति ऐसी थी कि इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे।

N4N Desk   -  साउथ के कई फिल्मों में नजर आ चुके हास्य कलाकार फिश वेंकट राज का आज निधन  हो गया। वेंकट राज की दोनों किडनी खराब हो चुकी थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के लिए उनके  पास  पैसे नहीं थे। जिसके कारण परिवार के लोगों ने कई फिल्म स्टार से मदद की गुजारिश की थी। 

वेंकट की बेटी श्रावंती ने बताया कि  उनके पिता के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख की राशि की जरुरत थे। जिसके लिए हम लोगों ने कई लोगों से संपर्क किया था। जिसमें प्रभास ने मदद का भरोसा दिया था। उनकी टीम ने कहा था कि जब किडनी ट्रांसप्लांट हो तो बताएं, इलाज का सारा खर्च वह देंगे। बाद में पता चला कि यह फर्जी कॉल था।

किसी अनजान व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का असिस्टेंट बनकर फ़ोन किया. हमें बाद में पता चला कि यह एक फ़र्ज़ी कॉल थी। उसे तो पता भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है। हमें अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है।

1971 में आंध्र प्रदेश केमछलीपट्टनममें जन्मेफिशवेंकटने साल 2000 की फिल्मसम्मक्कासारक्कासेएक्टिंगकी शुरुआत की. अपने शुरुआतीकरियरमें, हीरो ने ज्यादातरनिगेटिवभूमिकाएं निभाईं, फिरकॉमेडियनबन गए. उनकी आखिरी फिल्म 2025 की आईकॉमेडीफिल्म‘कॉफीविदअ किलर‘में थी, जिसका निर्देशनआर. पी.पट्नायकने किया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।