Tere Ishk Mein: तेरे इश्क में' ने सोमवार को भी कायम रखी पकड़, बॉक्स ऑफिस पर 56.86 करोड़ पार — ‘रांझणा’ का रिकॉर्ड बस थोड़ा दूर
Tere Ishk Mein: ‘तेरे इश्क में’ ने ओपनिंग वीकेंड में 52 करोड़ कमा लिए और सोमवार को भी मजबूत पकड़ बनाए रखी। फिल्म बजट से सिर्फ 20–30 करोड़ दूर, ‘रांझणा’ का रिकॉर्ड टूटने के कगार पर।
Tere Ishk Mein: आनंद एल राय की फिल्में हमेशा दिल के बेहद करीब मानी जाती हैं। ‘रांझणा’ की यादें आज भी लोगों के मन में ताज़ा हैं, और अब उसी जादू को एक बार फिर ‘तेरे इश्क में’ दर्शकों ने नए अंदाज़ में महसूस किया है। दमदार इमोशन और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म पहले ही वीकेंड में थिएटरों में भारी भीड़ जुटाने में सफल रही।
ओपनिंग वीकेंड में गजब का रिस्पॉन्स
फिल्म की शुरुआत ही मजबूत रही। दर्शकों के उत्साह ने पहले तीन दिनों की कमाई को लगातार ऊपर पहुंचाया। पहले दिन जहां अच्छी ओपनिंग मिली, वहीं दूसरे और तीसरे दिन लोगों की संख्या और बढ़ गई। वीकेंड खत्म होते-होते फिल्म ने पचास करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया और खुद को एक हिट शुरुआत देने वाले प्रोजेक्ट के रूप में मज़बूती से स्थापित किया।
सोमवार की परीक्षा और फिल्म की पकड़
मंडे टेस्ट को हर फिल्म के लिए सबसे मुश्किल माना जाता है, क्योंकि वीकेंड के बाद दर्शकों की संख्या आमतौर पर कम हो जाती है। लेकिन ‘तेरे इश्क में’ ने यहां भी उम्मीदों को टूटने नहीं दिया। चौथे दिन भी इसकी कमाई में गिरावट तो आई, लेकिन कारोबार स्थिर रहा। शाम तक आए आंकड़ों ने साफ कर दिया कि फिल्म की पकड़ अभी भी बनी हुई है और इसका सफर लंबा चल सकता है।
बजट के मुकाबले कितनी राह बाकी
फिल्म का बजट करीब पचानवे करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। भारत और विदेशों से मिलकर फिल्म की कुल कमाई तेज़ी से आगे बढ़ रही है। शुरूआती चार दिनों में ही यह फिल्म साठ करोड़ के करीब पहुँच चुकी है। इसका मतलब है कि लागत निकालने के लिए फिल्म को केवल कुछ और दिनों के लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। मौजूदा रफ्तार को देखकर यह लक्ष्य बेहद आसान लगता है।
क्या ‘रांझणा’ का रिकॉर्ड टूटने वाला है?
धनुष की फिल्म ‘रांझणा’ ने अपनी रिलीज़ के समय कुल साठ करोड़ से थोड़ा अधिक का बिजनेस किया था। आश्चर्य की बात यह है कि ‘तेरे इश्क में’ इसे सिर्फ चार दिनों में ही लगभग छू चुकी है। फिल्म अब मात्र कुछ करोड़ दूर है और जल्दी ही धनुष की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने वाली है। उनकी ‘शमिताभ’ जैसी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तो फिल्म पहले ही पछाड़ चुकी है।
धनुष–कृति की जोड़ी ने दोहराया पुराना जादू
कहानी, संगीत, निर्देशन और कलाकारों की केमिस्ट्री—सब कुछ मिलकर दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रहे हैं। ‘तेरे इश्क में’ की कमाई का सिलसिला जिस तरह आगे बढ़ रहा है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और कई नए रिकॉर्ड बना सकती है।