विक्की कौशल की छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा ने बनाए नए रिकॉर्ड: जानें पहले दिन की कमाई और तोड़े गए रिकॉर्ड्स

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने पहले दिन 25.34 करोड़ रुपये की कमाई कर कई इंडियन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। जानें फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन और एडवांस बुकिंग में बनाए गए नए रिकॉर्ड्स।

न्यूज डेस्क |
Edited By : Sourav Gupta |
Feb 14 2025 8:40 PM
विक्की कौशल की छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा ने बनाए नए रिकॉर्ड: जानें पहले दिन की कमाई और तोड़े गए रिकॉर्ड्स
Chaava Box Office- फोटो : social media

vicky kaushal film chhava: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। विक्की कौशल द्वारा निभाए गए संभाजी महाराज के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म ने पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपनी ओपनिंग से सभी को चौंका दिया है।

पहले दिन की कमाई में छावा ने बनाए नए रिकॉर्ड

छावा ने पहले दिन 25.34 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, जो इस साल रिलीज हुई सभी हिंदी और साउथ फिल्मों से ज्यादा है। सैक्निल्क के अनुसार, यह डेटा अभी और अपडेट हो सकता है। इस साल की जिन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड छावा ने तोड़ा, उनमें शामिल हैं:

विदामुयार्ची - 26 करोड़

स्काई फोर्स - 12.25 करोड़

इमरजेंसी - 2.5 करोड़

आजाद - 1.5 करोड़

देवा - 5.5 करोड़

लवयापा - 1.25 करोड़

बैडऐस रविकुमार - 2.75 करोड़

थंडेल - 11.5 करोड़

विक्की कौशल की फिल्मों के पुराने रिकॉर्ड भी टूटे

छावा ने विक्की कौशल की सभी पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। पहले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और बैड न्यूज जैसी फिल्मों की ओपनिंग सबसे अच्छी थी, लेकिन अब छावा ने सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विक्की की कुछ पुरानी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन इस प्रकार है:

बैड न्यूज - 8.6 करोड़

सैम बहादुर - 5.75 करोड़

द ग्रेट इंडियन फैमिली - 1 करोड़

जरा हटके जरा बचके - 5.49 करोड़

भूत - 5.10 करोड़

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक - 8.20 करोड़

मनमर्जिया - 3.52 करोड़

राजी - 7.53 करोड़

मसान - 35 लाख

एडवांस बुकिंग में भी तोड़े रिकॉर्ड

एडवांस बुकिंग के मामले में छावा ने बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया। फिल्म की 7 लाख 76 हजार से ज्यादा टिकटें एडवांस में बिक चुकी थीं। इसके साथ ही छावा टॉप 10 एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। इस लिस्ट में केवल स्त्री 2 ही इससे आगे है, जिसकी 9 लाख 26 हजार टिकटें बिकी थीं।

विक्की कौशल की फिल्म ने जिन फिल्मों को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, उनमें शामिल हैं:

भूल भुलैया 3 - 5 लाख 68 हजार

सिंघम अगेन - 4 लाख 20 हजार

फाइटर - 3 लाख 7 हजार

मि. एंड मिसेज माही - 2 लाख 11 हजार

शैतान - 1 लाख 59 हजार

आर्टिकल 370 - 1 लाख 55 हजार

स्काई फोर्स - 1 लाख 48 हजार

युध्रा - 1 लाख 19 हजार

वैलेंटाइन्स डे पर सबसे बड़ी ओपनर बनी छावा

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों में छावा अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इससे पहले रणवीर सिंह की गली बॉय के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसने 19.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब विक्की कौशल की छावा ने इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है।

Editor's Picks