BHAGALPUR NEWS- भागलपुर में नवरात्री को लेकर एफएसएल की टीम ने कई मिठाई दुकानों में की छापेमारी दुकानदारों में मचा हड़कंप

sweet shop raid

BHAGALPUR NEWS- इस पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। त्योहारों  को देखते हुए बहुत सारे दुकानदार अपने दुकान में  मिठाई  तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में एफएसएल के अधिकारियों ने भागलपुर शहर के कई दुकानों में छापेमारी कर दी । जिसके बाद पूरे बाजार में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। इस संदर्भ में एफएसएल अधिकारी मोहम्मद फिरोज इकबाल ने बताया कि आम जन जीवन के सेहत पर किसी तरह के बुरा प्रभाव ना पड़े। इसके लिए हम और हमारी टीम भी लगातार मार्केट में बन रहे मिठाई की सामग्री का  नमूना को लेकर जाँच के लिए भेजे है।  पिछले दो दोनों से लगातार तिलकामांझी बरारी रोड के  गोविंदो भोग, वसंत बहार ,स्वीट कॉर्नर सुजागंज के आदर्श मिष्ठान एवं सराय के अमृत जलपान के भी नमूना को एकत्र करके जांच के लिए भेजा गया। जाँच प्रतिवेदन आने के बाद खाद्य संरक्षण अधिनियम 2006 के आधार पर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी। 



बता दे कि पूर्व के भेजे गए नमूना के रिपोर्ट आने पर भागलपुर शहर के घूरन पीर बाबा मनाली चौक के कावेरी स्वीट के रसकदंब के मिठाई में मैदा के मिलावट की बात प्रकाश में आया है।  साथ ही साथ सुल्तानगंज के समुराई दुकान के रोल में मानक के अनुकूल नहीं पाए जाने पर न्यायालय अपर समाहर्ता भागलपुर के यहां केस दायर किया गया है। बताया गया कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अभियोजन द्वितीय सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में भी कार्यवाई की जाती है। इसमें आर्थिक दंड के साथ साथ सजा का भी प्रावधान है।


भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट 

Editor's Picks