Special Train: यात्रियों को मिलेगी राहत, दानापुर-बेंगलुरु समेत 5 ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई
Special Train: आगामी त्योहारों के मद्देनजर बढ़ती यात्री भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दानापुर और बेंगलुरु के बीच चलने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह फैसला यात्रियों को सुविधा प्रदान करने और यात्रा को और अधिक आसान बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार के साथ यात्रियों को सीटें मिलने में आसानी होगी और उन्हें त्योहारों के दौरान अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने में मदद मिलेगी।
कौन सी ट्रेन कब चलेगी
- गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 16 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी सं. 03246 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 24 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 13 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी सं. 03252 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 24 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 15 अक्टूबर से 01 जनवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 12 फेेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी सं. 03260 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 12 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 17 अक्टूबर से 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी.
- गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 12 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 11 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
- गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 12 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी.