S Jaishankar Visit Pak: पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
S Jaishankar Visit Pakistan:भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) नवरात्रि के ठीक बाद शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं। इस बात की पुष्टि खुद विदेश मंत्रालय ने की है। बता दें कि इस बार शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, जो आगामी 15-16 अक्टूबर को होगी।
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पास शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की अध्यक्षता है। इस वजह से ये रोटेट होती रहती है। इस बार पाकिस्तान को 15-16 अक्टूबर के दौरान एससीओ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। इससे पहले पाकिस्तान ने अगस्त महीने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा था।
SCO समूह में अन्य कौन से देश है शामिल?
पाकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिस्तरीय वार्ता और अलग-अलग देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी, जिसमें सदस्य देशों के बीच आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग पर बातचीत होगी। SCO समूह में भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल है।
पिछले साल भारत ने SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी
पिछले साल मई में SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत ने की थी, जो वर्चुअल मोड में आयोजित की गई थी। जहां बीते 12 सालों में पहली बार पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में विदेश मंत्रियों की परिषद की 2 दिवसीय बैठक में भाग लेने के पहुंचे थे। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑनलाइन हिस्सा लिया था।