बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : सिपाही भर्ती को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे सप्ताह का हुआ समापन, 7,600 अभ्यर्थी हुए शामिल, 5 मुन्ना भाई हुए गिरफ्तार

Bihar News : सिपाही भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आज समापन हो गया. 9 दिसंबर से आयोजित इस परीक्षा में 7600 अभ्यर्थी शामिल हुए... पढ़िए आगे

Bihar News : सिपाही भर्ती को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे सप्ताह का हुआ समापन, 7,600 अभ्यर्थी हुए शामिल, 5 मुन्ना भाई हुए गिरफ्तार
शारीरिक दक्षता परीक्षा का समापन- फोटो : VANDANA

PATNA : केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता और दस्तावेज सत्यापन का काम आज समाप्त हो गया है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन सं० 01/2023 को लेकर लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09.12.2024 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना 800002 में आयोजित की जा रही है। 

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद एवं शारीरिक माप (ऊँचाई तथा सीना वजन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के द्वारा करायी जा रही है। साथ ही अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सत्यता की जाँच के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया गया। आज समाप्त द्वितीय सप्ताह की सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या 9,600 थी। जिसमें 7,600 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 

द्वितीय सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेने के प्रयास के आरोप में 04 के विरूद्ध गर्दनीबाग याना काण्ड संख्या 699/2024, दिनांक 17.12.2024, 701/2024, दिनांक 19.12.2024 काण्ड दर्ज कर जेल भेजा गया है। वहीँ आज दिनांक 21.12.2024 को 01 अभ्यर्थी को उक्त आरोप में काण्ड दर्ज करने हेतु थाना के सुपूर्द किया गया है। द्वितीय सप्ताह की शारीरिक दक्षता परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सवच्छता एवं शुचिता के साथ सम्पन्न करायी गई।

Editor's Picks