आहा टमाटर बड़ा मजेदार पर एक साथ दर्जनों महिला टीचर ने गाया गाना, वायरल वीडियो पर छिड़ गई बहस, जानें पूरी बात

आहा टमाटर बड़ा मजेदार पर एक साथ दर्जनों महिला टीचर ने गाया गाना, वायरल वीडियो पर छिड़ गई बहस, जानें पूरी बात

Aaha Tamatar Bada Majedar Video: बच्चों का गाना आहा टमाटर बड़ा मजेदार अपनी आकर्षक लय और अनूठे बोल के लिए काफी समय से वायरल हो रहा है। हाल में इस गानें से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नर्सरी क्लास की टीचर अपनी ट्रेनिंग के दौरान गाने को एक साथ मिलकर गा रही हैं। हालांकि, वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने काफी आलोचना की है। उन्होंने भारतीय शिक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं। लेकिन इस वीडियो को अपलोड करने के बाद से 25 लाख बार देखा भी जा चुका है।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए फुटेज में साड़ी में पहनी दिख रही महिला शिक्षकों के एक समूह को लोकप्रिय गीत आहा टमाटर बड़ा मजेदार गाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "नर्सरी शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, कि ये क्या तमाशा हो रहा है। दूसरे ने लिखा कि ये काफी शर्मनाक है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस हरकत से शिक्षका जोकर जैसे लग रहे हैं। अन्य ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “यह वास्तव में एक दुखद है। शिक्षा संस्थान पर इस तरह के मजाक से कमाई कर रहा है। मुझे अब शिक्षकों पर दया आती है।


वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया गाना

बता दें कि Aaha Tamatar Bada Majedar वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है। इस गाने पर इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों ने वीडियो भी बनाकर पोस्ट किया है। ऐसा वीडियो खासकर बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहा है। हालांकि, शिक्षा संस्थानों पर भी इसका इस्तेमाल बच्चों को खेल-खेल में सीखाने के लिए किया जा रहा है।

Editor's Picks