7 October Horoscope: इन राशिवालों को उधार के पैसे मिलेंगे वापस, कुछ लोग सोमवार को शेयर में करें निवेष

7 October Horoscope: इन राशिवालों को उधार के पैसे मिलेंगे वापस, कुछ लोग सोमवार को शेयर में करें निवेष

7 अक्टूबर, सोमवार के ग्रह नक्षत्र प्रीति और मानस योग बना रहे हैं। जिससे कई राशि वालों को बिजनेस में अचानक फायदा होने के योग हैं। वहीं, कुछ राशि के लोगों को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। खुशखबरी मिल सकती है। आइए जानते हैं 12 राशिवालों के आज के भाग्यों के बारे में,


मेष राशि वालों के लिए दैनिक गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। रिश्तेदारों तथा संबंधियों के साथ संबंध और अधिक मजबूत होंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर सजग रहें, आपका कोई सपना साकार होने वाला है। किसी समारोह आदि में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिलेगा। अपनी ईगो और गुस्से जैसी कमियों पर काबू पाए। हिसाब-किताब के मामले में कुछ गलतियां हो सकती हैं। अपने किसी काम में विघ्न आ जाने से निराशा की स्थिति भी रहेगी। लेकिन हिम्मत हारने की वजह पुनः प्रयास करें, दुबारा किए गए प्रयास सफल रहेंगे। 


वृष राशि के लोगों के लिए मान प्रतिष्‍ठा में वृद्धि का दिन है और योजनाएं सफल होंगी। आपको सत्तारूढ़ महान व्यक्तियों की कृपा से धन लाभ होगा और आपके रुके कार्य पूर्ण होने से आपको खुशी होगी। अवसरों का लाभ उठाने से आपको खुशी होगी और आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होगी। कोई मेहमान आपके घर आपसे मिलने आ सकता है। इससे आपको खुशी होगी और योजनाएं सफल होंगी।


मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन  सामान्य रहने वाला है, आप किसी नए काम में हाथ आजमाने के बारे में सोच सकते हैं, जीवनसाथी से आप किसी बात को लेकर कहासुनी में ना पड़े, नहीं तो उसका असर  आपके रिश्तो पर भी पड़ेगा। आपको अपने बिजनेस में कोई नुकसान झेलना पड़ सकता है, आपके शत्रु  आपको परेशान करने में लगे रहेंगे, जिस कारण वह आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र भी रच सकते हैं, आपको किसी वाद विवाद की स्थिति पर पूरा ध्यान देना होगा।


कर्क राशि वालों के लिए आज भविष्य संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श कर सकते हैं, सिर्फ कोई भी निर्णय लेने से पहले उचित योजना बनानी होगी। दिन के उत्तरार्ध में कोई उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिलने की संभावना है। किसी नए संपर्क की ओर अग्रसर होंगे। किसी प्रिय वस्तु के खोने या चोरी होने की स्थिति बन रही हैं। अपने खास तथा महत्वपूर्ण वस्तुओं को सहेजकर रखें। घर में भी छोटी सी बात पर अकारण ही तनाव उत्पन्न हो सकता है। ज्यादा क्रोध करने से बचें। कुछ समय किसी आध्यात्मिक गतिविधि पर व्यतीत करने से शांति मिलेगी। 


सिंह र‍ाशि के लोगों के लिए दिन लाभ और सफलता से भरा होगा। व्यापार में कुछ बदलाव हो सकते हैं और आपको इससे लांन्‍ग टर्म में फायदा होगा। आप नौकरीपेशा हैं तो आपके अधिकार बढ़ेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार के लोगों की तरफ से आपको लाभ और सहयोग प्राप्‍त होगा और आप बिजनस में कुछ नया करने के बारे में सोच सकते हैं। रुके कार्य संपन्‍न होंगे। सामाजिक कार्य और भोग विलास में लिप्त रहेंगे। क्षमता से अधिक धन प्राप्त होने से आपको खुशी होगी।


कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन लाभदायक रहने वाला है, नौकरी को लेकर यदि आप कही बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी, आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, क्योंकि आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है, लेकिन कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि परिवार में यदि कुछ समस्या लंबे समय से चल रही थी, तो उनसे आपको राहत मिल सकती है, सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी काफी रुचि रहेगी, जिससे लोग आपके लिए काफी सहयोगी  रहेंगे, बिजनेस में यदि आपको किसी से कोई मदद की आवश्यकता होगी, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी।


तुला राशि वालों के लिए हिसाब-किताब में पारदर्शिता रखना आपको कई परेशानियों से बचाएगा। आज आप जिस काम को मन में ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। सम्मान जनित स्थितियां भी बनेंगी। युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का भी मौका मिलेगा। भाग्य भरोसे बने रहना भी ठीक नहीं है, खुद को सक्षम करें। विद्यार्थियों का ध्यान आज व्यर्थ की गतिविधियों में लगा रहेगा। उन्हें अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस होने की जरूरत है। घर की जरूर संबंधी गतिविधियों पर भी फोकस रहे।


वृश्चिक राशि वालों का दिन खुशियों वाला होगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। संतान के प्रति प्रेम भाव बढे़गा और आप खुश रहेंगे। संतान की तरक्‍की से आप खुश होंगे और आपके सभी रुके कार्य की पूर्ति होगी। नौकर चाकरों का सुख मिलेगा और आपकी सुख सुविधाओं बढ़ेंगी। धन सम्‍मान भी प्राप्‍त होगा।


धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही सावधानी से चलने के लिए रहेगा, आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, राजनीति में कार्यरत लोगों को  अपनी आंखों व कान खुले रखकर कामों को करना होगा,  आपको किसी सम्मान की प्राप्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, परिवार में आपके लिए  कोई सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है,  आपकी जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे, जिससे आपको काम करने में आसानी होगी।


मकर राशि वालों के लिए उत्तम ग्रह स्थिति बन रही है, इसका भरपूर फायदा उठाएं। रुके हुए कार्यों को अपने मन मुताबिक तरीके से करने का प्रयास सफल रहेगा। कोई पारिवारिक विवाद भी आज सुलझ सकता है। अगर घर के बदलाव संबंधी कोई योजना बन रही है, तो समय बहुत ही अनुकूल है। नेगेटिव- पब्लिक प्लेस पर किसी बात को लेकर विवादित स्थिति बन सकती है। वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का चयन करें। युवाओं में आलस की वजह से काम को कुछ टालने की प्रवृत्ति भी रहेगी। किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले भ्रमित होने से बचें। 


कुंभ राशि वालों के लिए लाभ का दिन है और आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे। पैसों के मामले में हाथ संभालकर चलें और फालतू खर्च करने से बचें। शेयर मार्केट में निवेश न करें वरना नुकसान हो सकता है। भौतिक सुख सुविधाओं की वृद्धि होने से मन प्रसन्‍न होगा और आपको लाभ होगा। नए कार्य में निवेश कर सकते हैं तो आपको लाभ होगा। संतान की नौकरी और विवाह के लिए आपको योजना बनाने से लाभ होगा और मन प्रसन्‍न होगा।


मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं को लेकर आने वाला है, आपके कामों में कुछ नये विरोधी बढ सकते हैं, जो आपको परेशानी दिखाएगें, परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आपको भाग दौड़ अधिक रहेगी, आप किसी मामले में वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है, जीवनसाथी के व्यवहार में आपको कुछ बदलाव लगेगा, जो आपको परेशानी देगा, आपका कोई मित्र आपके लिए निवेश संबंधी योजना को लेकर आ सकता है, जिसमें आप सोच समझकर ही निवेश करें।

Editor's Picks