JSSC CGL: खत्म हो गया पेपर लीक विवाद? JSSC ने जारी की नई आंसर-की, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट
21 और 22 सितंबर को आयोजित JSSC CGL की परीक्षा का पेपर लीक के आरोपों के बाद इसके परिणामों पर रोक लगा दी गई थी। वहीं आयोग ने अब इसका आंसर-की जारी कर दिया है। जल्द परिणाम भी या सकते हैं।
झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी सीजीएल) से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। आयोग ने परीक्षा का रिवाइज्ड आन्सर की जारी किया है। इसके साथ ही रिवाइज्ड आंसर की में चार प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि इनके विकल्प गलत थे. यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के बाद इसके परिणामों पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब आंसर की जारी होने के बाद जल्द ही इसके परिणाम भी जारी किए जा सकते हैं।
फाइनल आंसर की पर भी उठे सवाल, अब आई रिवाइज्ड आंसर की
परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिसके आधार पर फाइनल आंसर की प्रकाशित की गई। लेकिन फाइनल आंसर की पर भी उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद और बढ़ गया। इस मुद्दे की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया, जिसने चार विषयों—खोरठा, नागपुरी, संथाली और कुडुख—के लिए रिवाइज्ड आंसर की तैयार की। माध्यम से उम्मीदवार अब अपनी उत्तर कुंजी JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार, जल्द आ सकता है बड़ा ऐलान
उम्मीदवारों को लंबे समय से इस परीक्षा के परिणामों का इंतजार है। हालांकि, हाई कोर्ट में मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे अगली तारीख तक टाल दिया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पेपर लीक के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि वह सभी रुके हुए परिणाम 1 जनवरी से पहले जारी करने के पक्ष में हैं। ऐसे में, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10 से 15 दिसंबर के बीच परिणाम जारी होने की संभावना है।
सीधे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए होगा चयन
यह परीक्षा वन स्टेप प्रोसेस के तहत आयोजित की गई थी। परिणाम घोषित होने के बाद चयनित उम्मीदवार सीधे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। प्रक्रिया पूरी होते ही उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा। फिलहाल, परिणाम की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीदवारों में उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं