Crime News: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट, कमरे में ही दफना दिया शव
Crime News:एक महिला ने अपने शराबी पति को मौत के घाट उतार दिया और हत्या छुपाने के लिए शव को घर के कमरे में ही गाड़ दिया।
N4N डेस्क: झारखंड के धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां तिलैयाटांड़ गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने शराबी पति को मौत के घाट उतार दिया और हत्या छुपाने के लिए शव को घर के कमरे में ही गाड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार की शाम आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में देर रात शव को जमीन से बाहर निकाला गया।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश हांसदा के रूप में हुई है। पिछले कई दिनों से वह लापता था। इस दौरान पत्नी सुरजी मंझियाइन लगातार रिश्तेदारों और ग्रामीणों को गुमराह करती रही। कोई उसके बारे में पूछता तो वह हर बार अलग-अलग बहाने बनाकर टाल देती। इसी बीच, घर से उठती दुर्गंध ने लोगों के संदेह को और गहरा कर दिया।
घटना का सच तब सामने आया जब सुरेश के चाचा का निधन हो गया और अंतिम संस्कार में वह शामिल नहीं हुआ। दशक्रिया में भी सुरेश के न आने पर रिश्तेदारों को अनहोनी की आशंका हुई। शुक्रवार को ग्रामीण जब जबरन सुरजी के घर में घुसे तो कमरे से तेज बदबू आने लगी। तुरंत पुलिस को खबर दी गई।
टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि सख्ती से पूछताछ में सुरजी टूट गई और हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसका पति अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं, किसी दूसरी महिला से संबंध को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था। करीब 10 दिन पहले इसी झगड़े के दौरान सुरजी ने पति की हत्या कर दी और शव को कमरे में गाड़ दिया।
पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश और पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, आरोपी पत्नी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
गांव में इस वारदात के सामने आने के बाद सनसनी और दहशत फैल गई है। लोग दबी जुबान कह रहे हैं कि घरेलू कलह ने पूरे परिवार को बर्बादी की ओर धकेल दिया।