Crime News:पोते ने दादी पर किया क़ातिलाना वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime News:पोते ने दादी पर किया क़ातिलाना वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News: वृद्ध महिला की लाश मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि यह क्रूर वारदात किसी अजनबी ने नहीं बल्कि महिला के अपने पौते द्वारा अंजाम दी गई थी।झारखंड के दुमका जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। पुलिस ने मंझलाडीह गांव के करमटोला में 63 वर्षीय सुमिधन हांसदा की हत्या के आरोप में उनके पौते होपोंटा हेम्ब्रम उर्फ जल्पा हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, यह सिर पर किए गए वार के ज़रिए की गई हत्या थी। शुक्रवार सुबह वृद्ध महिला की लाश मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि यह क्रूर वारदात किसी अजनबी ने नहीं बल्कि महिला के अपने पौते द्वारा अंजाम दी गई थी।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से सख़्त पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

विशेष सूत्रों के अनुसार, यह घटना शिकारीबाड़ा थाना क्षेत्र में हुई और पूरे गांव में इस क्रूरता की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया।