झारखंड बना जरायम का अड्डा ! मासूमों को बनाया हवस का शिकार गया, 8 गिरफ्तार
Crime News: एक बार फिर झारखंड से शर्मनाक और दहला देने वाली 'वारदात' सामने आई है, जिसने पूरे सूबे को सन्न कर दिया है।
Crime News: एक बार फिर झारखंड से शर्मनाक और दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे सूबे को सन्न कर दिया है। दुमका जिले के एक गांव में हैवानियत की इंतेहा हो गई। दो नाबालिग लड़कियों को जंगल के अँधेरे में हैवानों ने हवस का शिकार बनाया। ये लड़कियाँ एक मेले से अपने घर की ओर क़दम बढ़ा रही थीं कि दरिंदो के ग़िरोह ने इन्हें दबोच लिया।
रानेश्वर थाना इलाक़े से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।पुलिस के मुताबिक, यहां दो युवतियों के साथ ज़बरन बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया गया।
इस संगीन जुर्म की ख़बर मिलते ही इलाक़े में सनसनी फैल गई और लोगों में ग़ुस्सा देखा जा रहा है।मामले की नज़ाकत को देखते हुए पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई की।डीएसपी एकुद डुंगडुंग ने बताया कि पीड़िताओं के बयान के आधार पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है।
वहीं, रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम सिंह ने इत्तिला दी कि इस घिनौनी साज़िश में शामिल कुल आठ मुल्ज़िमों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं।यह जघन्य अपराध न सिर्फ़ क़ानून, बल्कि इंसानियत के माथे पर भी कलंक है।
अवाम में सख़्त नाराज़गी है और लोग सभी दोषियों को कड़ी सज़ा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।पुलिस की टीम पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है ताकि कोई भी आरोपी क़ानून के शिकंजे से बाहर न निकल पाए।जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों को अदालत के कटघरे में पेश किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िताओं को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और महिला थाना की टीम भी केस की निगरानी कर रही है।प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं ताकि किसी तरह की अशांति या विरोध प्रदर्शन की स्थिति न बने।