CM Protsaahan Yojana : झारखंड सरकार प्रतिवर्ष बेरोजगारों को देती है इतने रुपये की प्रोत्साहन राशि, जानिए क्या है प्रक्रिया

CM Protsaahan Yojana : झारखंड में बेरोजगार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्येश्य से सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत बेरोजगारों को प्रति वर्ष पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।..पढ़िए आगे

CM Protsaahan Yojana : झारखंड सरकार प्रतिवर्ष बेरोजगारों को देती है इतने रुपये की प्रोत्साहन राशि, जानिए क्या है प्रक्रिया
बेरोजगारों को प्रति वर्ष पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।- फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N Desk: झारखंड सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करन के उद्येश्य से श्रम और कौशल विभाग की ओर से 25 जून, 2021 को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई थी।

जानकारी के अभाव में नहीं मिल रहा है लाभ

इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेराजगार युवकों को प्रति वर्ष पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के करीब चार साल पूरे हो जाने के बावजूद जानकारी के अभाव में या सरकार के द्वारा इस योजना के प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण प्रदेश के कई बेरोजगार युवा इस योजनाओँ का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं।

इन मानदंडों का पालन करना है अनिवार्य

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को सरकार द्वारा जारी आवश्यक मानदंडो का पालन करना अनिवार्य है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए और बेरोजगार होना चाहिए। आवेदको को रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

प्रशिक्षण लेना है आवश्यक

इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त  कौशल प्रशिक्षण से पाट्ठयक्रम को पूरा करना अनिवार्य है। साथ ही साथ आवेदकों पर किसी भी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करे आवेदन

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक बेवसाइट से आवेदन-पत्र  डाउनलोड किया जा सकता है। इस आवेदन-पत्र में आवश्यक जानकारी को भरकर संबंधित संस्थान या विभाग में जमा करें और रसीद प्राप्त करें।


Editor's Picks