Bihar Crime: मर्डर से दहला बिहार, अपहरण के बाद युवक की हत्या, शव को तेज़ाब से जलाया
Bihar Crime:अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। युवक की हत्या से इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।

Bihar Crime: बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव निवासी भोला महतो का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। साक्ष्य छुपाने के लिए शव को तेज़ाब से बुरी तरह जला दिया गया। बाद में उसका शव खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में नदी किनारे से बरामद हुआ।
परिजनों के अनुसार 11 अगस्त को स्थानीय अपराधी सौरभ और गौरव ने भोला महतो को मोबाइल पर बुलाया। मिलने के बाद दोनों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद से भोला लापता हो गया। परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन भी दिया था।
परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अपराधियों का वाहन भागलपुर के पास पुलिस ने जब्त किया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। इसी बीच सोमवार की सुबह नदी किनारे तेज़ाब से जला शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान भोला महतो के रूप में हुई।
प्राथमिक तौर पर मामला रुपए के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि दबी जुबान में शराब कारोबार से जुड़े विवाद को भी हत्या की वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वारदात से इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है। परिजन न्याय और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस जांच पूरी होने का इंतज़ार कर रही है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री