Jharkhand News : इंजीनियर साहिल रतुसारिया पर CBI का शिकंजा, सेटलमेंट के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रांची में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिल सेटलमेंट के नाम पर 54,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

CBI
CBI- फोटो : CBI

Jharkhand News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रांची इकाई ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंजीनियर साहिल रातुसरिया पर शिकंजा कसा है। आरोप है कि साहिल रातुसरिया ने बिल सेटलमेंट के नाम पर 54 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने इस मामले में गुरुवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है।


क्या है मामला?

शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि उनकी फर्म ने सिविल वर्क के लिए 27 लाख रुपये का बिल जमा किया था। लेकिन आरोपी इंजीनियर ने इस बिल को पास करने के एवज में 2% यानी 54 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।



आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने सबसे पहले मामले का सत्यापन किया। जब शिकायत सही पाई गई तो सीबीआई ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने पहली किस्त के रूप में 40,500 रुपये दिए, उसी समय सीबीआई ने साहिल रतुसारिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


सीबीआई ने घर और कार्यालय पर छापा मारा

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसर की तलाशी ली। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।


भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

सीबीआई ने साहिल रतुसारिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। सीबीआई ने इस मामले से संबंधित एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks