Skin Care Tips: चेहरा दमकता रहे हर दिन... पार्लर नहीं, ये DIY स्किनकेयर है असली जादू

अगर आपको चेहरे पर पार्लर जैसा गलो चाहिए, लेकिन पार्लर जाने का समय नहीं है। तो बस घर पर इन चार स्टेप्स को फॉलो कर पाएं पार्लर जैसा गलो...

steam facial

Skin Care Tips: हमारी लाइफ इतनी फास्ट हो गई है कि पार्लर जाने के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह यह है कि लोगों की लाइफ बहुत बिजी हो गई है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे बिना पार्लर जाए अपने चेहरे को निखार सकते हैं और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।


चेहरा साफ करें : किसी भी फेशियल से पहले आप अपने चहरे को अच्छे से साफ़ करें ताकि चेहरे में फेशियल करते वक्त कोई गंगदी स्किन को परेशान न करें


क्लींजर से चेहरा साफ करें : अगर आप डबल क्लींजिंग प्रोसेस अपनाते हैं तो इससे चेहरा गहराई से साफ होता है और स्टीम का असर और भी बेहतर हो जाता है।


चेहरे पर भाप लें : एक बर्तन में गर्म पानी लेकर उसे टेबल पर रखें और अपने चेहरे को उससे करीब 8 से 10 इंच की दूरी पर रखें। ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो। अब अपने सिर पर एक बड़ा तौलिया रखें ताकि भाप बाहर न निकले और सीधे आपकी त्वचा तक पहुंचे। चेहरे को तौलिए से ढकने से भाप केंद्रित हो जाती है और इसका त्वचा पर ज्यादा असर होता है।


फेस मास्क लगाएं : भाप लेने के बाद आपकी त्वचा पूरी तरह से आराम कर चुकी होती है और अब फेस मास्क लगाने का सही समय है। फेस मास्क न सिर्फ त्वचा के रोमछिद्रों को टाइट करता है बल्कि यह त्वचा को गहराई से नमी, पोषण और चमक भी प्रदान करता है। यह आपकी त्वचा की रंगत और बनावट को बेहतर बनाता है और चेहरा ताजगी और चमक से भर जाता है।

Editor's Picks