love affairs: जबलपुर में प्रेम जाल ठगी मामले में पकड़ा गया वासित मंसूरी! हिंदू बनकर लड़कियों को ठगने का करता था काम

love affairs:जबलपुर में वासित मंसूरी नामक युवक पर युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर लाखों की ठगी का आरोप लगा है। आरोपी को अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल ने पकड़कर सार्वजनिक रूप से निंदा की। पुलिस जांच में जुटी है।

प्रेम जाल ठगी मामला- फोटो : social media

love affairs: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अधारताल थाना क्षेत्र का एक मामला सुर्खियों में है। वासित मंसूरी नामक युवक पर आरोप है कि उसने खुद को हिंदू बताकर दो बहनों को प्रेम जाल में फंसाया और लाखों रुपये की ठगी की। मामले ने तब और तूल पकड़ा जब आरोपी ने युवतियों के परिवार को धमकियां दीं, जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल ने हस्तक्षेप करते हुए आरोपी को पकड़कर सार्वजनिक रूप से निंदा की।

प्रेम जाल और ठगी की साजिश

पुलिस और हिंदूवादी संगठनों के अनुसार, आरोपी वासित मंसूरी ने पहले बड़ी बहन से संबंध बनाए और फिर छोटी बहन को भी अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने युवतियों से लाखों रुपये ऐंठ लिए।परिजनों का कहना है कि आरोपी ने सीधे घर पहुंचकर धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी गई तो वह उनकी बेटी को उठा ले जाएगा। आरोपी ने 20 दिन की मोहलत भी दी थी। इस धमकी के बाद परिवार ने तुरंत अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल से शिकायत की।

अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्रवाई

शिकायत के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया। उसे सार्वजनिक रूप से सजाया गया और गले में फूल मालाएं डालकर जुलूस निकाला गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में चेतावनी और जागरूकता फैलाना था।अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल की महामंत्री प्रीति धनधारिया ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि युवतियों का ब्रेनवॉश और ठगी करने वालों को समाज में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस जांच और कानूनी कदम

इस मामले में खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब उसकी ठगी की गतिविधियों और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।पुलिस ने कहा कि मामला फिलहाल प्रेम जाल और आर्थिक ठगी का है, लेकिन भविष्य में किसी बड़े अपराध को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। वासित मंसूरी के खिलाफ ठगी, धमकी और युवतियों को फंसाने के आरोपों में विस्तृत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।