मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MPHC) ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 20 जनवरी 2025 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MPHC) ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, और इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर उपलब्ध हैं। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए भोपाल, जबलपुर, सतना, और उज्जैन में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉगइन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें परीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र (जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस) भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा।

इसके अलावा, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-5 भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 जनवरी 2025 कर दिया है। इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Editor's Picks