Bihar Dsp News: माल बनाने वाले धनकुबेर DSP के खिलाफ होगी जांच, सेवा काल में स्वयं-पत्नी-बच्चों के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप

Bihar Dsp News: माल बनाने वाले धनकुबेर DSP के खिलाफ होगी जांच, सेवा काल में स्वयं-पत्नी-बच्चों के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप

Bihar Police News:  बिहार के एक धनकुबेर डीएसपी पर कार्रवाई होगी. सेवा काल में उक्त डीएसपी ने पत्नी-बच्चों के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित की थी. रिटायर होने के बाद भी डीएसपी साहब फंसते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. गृह विभाग ने उक्त डीएसपी के संपत्ति अर्जन को लेकर जांच कराने का निर्णय लिया है. 

मोतिहारी सदर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुरली मनोहर मांझी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच की जाएगी. गृह विभाग ने इस संबंध में आरोप तय करते हुए रिटायर्ड डीएसपी से बचाव में बयान मांगा है. इसके साथ ही गृह विभाग ने डीजीपी से आरोप प्रपत्र का तामिला करा कर रिटायर्ड डीएसपी का स्थाई एवं पत्राचार का पता उपलब्ध कराने को कहा है. गृह विभाग की तरफ से कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में रिटायर्ड डीएसपी मुरली मनोहर मांझी पर पत्नी, बच्चों एवं स्वयं के नाम पर करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जन का प्रथम दृष्टया आरोप है. इसे लेकर बिहार पेंशन नियमावली के अधीन जांच संचालित की जानी है.

बता दें, मोतिहारी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहते मुरली मनोहर मांझी पर गंभीर आरोप लगते रहे थे. भ्रष्टाचार की लगातार शिकायत मिल रही थी. तत्कालीन एसपी ने भी पुलिस मुख्यालय से शिकायत की थी. इस दौरान मांझी रिटायर हो गए. हालांकि आरोप पीछा नहीं छोड़ा है. अब जाकर गृह विभाग ने आय से अधिक संपत्ति अर्जन को लेकर जांच कराने का निर्णय लिया है. 

Editor's Picks