IIT Placement: 2.2 करोड़ रुपये की ड्रीम जॉब ऑफर, आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने किया कमाल

आईआईटी बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट का दौर शुरू हो गया है. पहले दिन फिनटेक कंपनी दा विंची डेरिवेटिव्स (Da Vinci Derivatives) ने छात्र को 2.2 करोड़ रुपए का जॉब ऑफर दिया है.

IIT Bombay
IIT Bombay- फोटो : IIT Bombay

आईआईटी बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट का सीजन जोर-शोर से शुरू हो चुका है। पहले दिन ही छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया, जब फिनटेक कंपनी दा विंची डेरिवेटिव्स (Da Vinci Derivatives) ने एक छात्र को 2.2 करोड़ रुपये का शानदार जॉब ऑफर दिया। यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। आईआईटी बॉम्बे में इस साल प्लेसमेंट सीजन छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। अब तक संस्थान के छात्रों को 258 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) मिल चुके हैं। यह पिछले वर्षों की तुलना में छात्रों की योग्यता और कंपनियों की उत्सुकता को दर्शाता है।


पहले दिन दिग्गज कंपनियों ने दिखाया उत्साह

कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन 40 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। इनमें प्रमुख ट्रेडिंग और फिनटेक फर्म जैसे WorldQuant और IMC के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने पहले चरण में छात्रों के इंटरव्यू आयोजित किए और कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद बेहतरीन ऑफर्स दिए। प्लेसमेंट ड्राइव में भारतीय कंपनियों का भी दबदबा देखने को मिला। ओला और फ्लिपकार्ट जैसी नामी कंपनियों ने छात्रों को शानदार जॉब ऑफर्स दिए। छात्रों ने बताया कि इस साल कंपनियों ने पिछले प्लेसमेंट सीजन की तुलना में अधिक आकर्षक पैकेज और बेहतरीन अवसर प्रदान किए हैं।


15 दिसंबर तक जारी रहेगा प्लेसमेंट सीजन

आईआईटी बॉम्बे का यह प्लेसमेंट सीजन 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें और भी बड़ी कंपनियों के शामिल होने की उम्मीद है। छात्रों और कंपनियों दोनों के लिए यह सीजन करियर निर्माण और प्रतिभा पहचान का बड़ा अवसर है। इस साल आईआईटी बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट ने छात्रों के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कंपनियों द्वारा दिए गए ऑफर्स न केवल आकर्षक हैं, बल्कि यह भारतीय छात्रों की प्रतिभा और वैश्विक स्तर पर उनकी मांग को भी दर्शाते हैं।


पहले दिन का खास आकर्षण

दा विंची डेरिवेटिव्स (Da Vinci Derivatives): 2.2 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा ऑफर।

WorldQuant और IMC: ट्रेडिंग और फिनटेक सेक्टर में प्रमुख नाम।

ओला और फ्लिपकार्ट: भारतीय कंपनियों ने भी दिए शानदार पैकेज।

Editor's Picks