8 One Night Stand Salman-Somi ali : सलमान खान के '8 वन नाइट स्टैंड' से फिजिकली टूट गई थी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली..किया बड़ा खुलासा... फिर ऐश्वर्या को ले आया...

8 One Night Stand Salman-Somi ali : सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने बताया कि वह लगातार उनके 8 वन नाइट स्टैंड से वह परेशान थी। फिर एक दिन वह ऐश को लेकर आ गया। जिससे मैं टूट गई और वापस चली गई।

8 One Night Stand Salman-Somi ali : सलमान खान के '8 वन नाइट स्टैंड' से फिजिकली टूट गई थी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली..किया बड़ा खुलासा... फिर ऐश्वर्या को ले आया...
ऐश्वर्या-सलमान के रिश्ते पर बोली सोमी अली।- फोटो : SOCIAL MEDIA

DESK - सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। इस दौरान उन्होंने कई मौके पर अपने और सलमान खान के रिश्ते पर बात की है। अब 90 की दशक की एक्ट्रेस ने सलमान खान के अफेयर और वन नाइट स्टैंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

सोमी ने सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया, जहां उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में सलमान खान के 'आठ वन-नाइट स्टैंड' के कारण उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था। सोमी ने बताया कि वह इससे थक चुकी थी। इस दौरान रोज मेरे साथ साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार होता था।

ऐश का किया जिक्र

सोमी ने इस दौरान सलमान और ऐश के रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मैंने तब इंडस्ट्री छोड़ी जब मेरा बॉयफ्रेंड ऐश ( संभवतः ऐश्वर्या राय) नाम की एक नई लड़की को लेकर आया। मैं उसके वन-नाइट स्टैंड से थक गई थी और मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें कई बॉलीवुड ऑफर्स मिले हैं लेकिन कथित तौर पर उनके बॉयफ्रेंड सलमान ने उन्हें आने नहीं दिया। सोमी ने कबूल किया कि वह इंडस्ट्री में सिर्फ सलमान के लिए आई थी, फिल्मों को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं थी। सोमी ने बताया कि सलमान से मैं निराश थी, गलत होगा। मुझे लगता है कि टेड बंडी का व्यवहार सलमान से बेहतर था।
 
 सुशांत सिंह ने नहीं की खुदकुशी

सोमी अली ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारें में भी काफी कुछ कह डाला। उन्होंने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या से नहीं हुई। दरअसल, उनकी हत्या कर दी गई थी। इसी तरह हम अभी भी नहीं जानते कि जिया खान के साथ क्या हुआ, क्योंकि वह प्रेग्नेंट थी और पंखे से लटकी हुई पाई गई थी और सूरज पंचोली सलाह के लिए सलमान के पास गए।'
 
 इंडस्ट्री में दाउद की जगह ले रहे लारेंस बिश्नोई

सलमान खान को लारेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी को लेकर सोमी ने उन्हें 'बॉलीवुड का दाऊद और छोटा शकील' करार दिया।

क्या होता है वन नाइट स्टैंड

भारत में वन नाइट स्टैंड विदेश से आया है। जिसका अर्थ है एक रात के लिए किसी अनजान व्यक्ति के साथ संबंध बनाना। इसके बाद यह रिश्ता अगली सुबह खत्म हो जाता है। पिछले कुछ सालों में भारत में वन नाइट स्टैंड बहुत तेजी से फैला है। खासतौर पर बॉलीवुड में इस तरह के कई मामले सामने आए है। 


Editor's Picks