बॉलीवुड में डेब्यू से पहले साउथ की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री अपने स्कूल फ्रेंड संग लेने जा रही है सात फेरे, जानें क्या करता है होनेवाला पति
KEERTHY SURESH WEDDING - साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अगले महीने शादी करने जा रही है। यह शादी इसलिए भी खास है क्योंकि उनका होनेवाला पति दुबई में बड़ा बिजनेसमैन है। साथ ही कीर्ति हाई स्कूल के समय से ही उसके साथ रही हैं। कीर्ति अगले माह बेबी जॉन में
DESK - साउथ की सबसे खूबसूरत व नेशनल अवार्ड जीत चुकी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली है। लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म के रिलीज से पहले ही उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है। कीर्ति सुरेश अपने स्कूल फ्रेंड के साथ अगले महीने शादी करने जा रही है। कीर्ति अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल के संग 11 और 12 दिसंबर को सात फेरे लेंगी।
दुबई में बिजनेसमैन हैं कीर्ति के होनेवाले पति
कीर्ति सुरेश की शादी की खबर उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि कीर्ति के होनेवाले पति क्या करते हैं। जानकारी के मुताबिक कीर्ति सुरेश के होने वाले पति एंटनी थैटिल एस्परोस विंडो सॉल्यूशंस के मालिक हैं. वह एक दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं और उनका होम टाउन कोच्चि है।
15 साल से है दोनों का अफेयर
कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल की लव स्टोरी काफी प्यारी है. कीर्ति और एंटनी का रिश्ता तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थी और एंटनी कॉलेज में थे। दोनों एक-दूसरे के साथ 15 साल से रिलेशनशिप में रहे और अब अपने रिश्ते को नया नाम और मुकाम देने जा रहे हैं।
क्रिसमस पर बेबी जॉन से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
कीर्ति सुरेश की फिल्मों की बात करें तो साउथ में वह बड़ा नाम है और सभी बड़े अभिनेताओं के साथ उन्होंने फिल्में की हैं। फिल्म महानती के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इस साल कल्कि फिल्म में उन्होंने प्रभास की कार बुज्जी को अपनी आवाज दी थी। वहीं अगले माह क्रिसमस पर रिलीज होनेवाली फिल्म बेबी जॉन से वह बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली हैं। फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन हैं।