Salman Khan : सलमान खान को फिर मिली हत्या की धमकी, 2 करोड़ दो नहीं तो ... लॉरेंस बिश्नोई गैंग का लगातार बढ़ रहा खौफ
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण की हत्या को लेकर उन पर निशाना साधा है . काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र जानवर है। इसके पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी.
Salman Khan : अभिनेता सलमान खान को बुधवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. उनसे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। यह धमकी मुंबई पुलिस को मिली है। इस मामले में अभी और जानकारी मिलने का इंतजार है, लेकिन बॉलीवुड स्टार को इस तरह की धमकियां मिल रही हैं.
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण की हत्या को लेकर उन पर निशाना साधा है . काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र जानवर है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा से 20 वर्षीय एक व्यक्ति को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
इसके पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं कुछ महीने पहले सलमान के घर के बाहर गोली भी चली थी. इतना ही नहीं हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया है.