Salman-Lawrence feud - सलमान खान के लिए लारेंस बिश्नोई से बात करेगी एक्स गर्लफ्रेंड, बिश्नोई मंदिर में करेंगी पूजा, मैसेज कर मांगा समय
Salman-Lawrence feud - काले हिरण के शिकार करने के मामले में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के निशाने पर आए सलमान खान के लिए अब उनकी पूर्व प्रेमिका आगे आई है और लारेंस से बात करने के साथ बिश्नोई मंदिर में पूजा करने की बात कही है।
DESK - मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लारेंस बिश्नोई अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। लांरेंस लंबे समय से एक्टर सलमान खान को मारने की बात करते रहे हैं। अब लारेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी को खत्म करने के लिए सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली आगे आई है। सोमी ने गैंगस्टर लॉरेंस को एक ओपन लेटर लिखा है। इस ओपन लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लॉरेंस से गुजारिश की है कि वो उनसे जूम कॉल के जरिए बात करें।
सोमी ने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि वो राजस्थान में बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर पूजा भी करना चाहती हैं। सोमी ने लॉरेंस से उनका मोबाइल नंबर भी मांगा है। सोमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉरेंस का फोटो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये लॉरेंस बिश्नोई को डायरेक्ट मैसेज है। नमस्ते, लॉरेंस भाई। सुना भी है और देखा भी कि आप जेल से भी जूम कॉल्स कर रहे हो तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। प्लीज मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है? सोमी बोलीं- नंबर दे दीजिए, आपका एहसान होगा सोमी ने आगे लिखा, 'हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए, पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं पूजा के बाद। फिर यकीन मानिए कि ये आपके फायदे की ही बात है। आपका मोबाइल नंबर दे दीजिए, यकीन मानिए बड़ा अहसान होगा आपका। शुक्रिया।’
सोमी का यह मैसेज ऐसे समय पर आया है, जब बिश्नोई समाज ने कहा है कि अगर सलमान खान बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांग लेते हैं. तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा। अब लारेंस बिश्नोई इस पर क्या फैसला लेते हैं, यह कुछ समय में पता चल पाएगा।
हिरण कांड के समय सलमान से था रिश्ता
सोमी और सलमान ने एक दूसरे को 8 साल (1991 से लेकर 1999) तक डेट किया था। जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। इसी दौरान 1998 में सलमान पर काले हिरण को मारने का आरोप लगा था। सलमान से अलग होने के बाद सोमी यूएस में बस गई थी। लेकिन जब इस साल सलमान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी तो सोमी ने एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह सलमान के बदले बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए तैयार हैं।