BULLET TRAIN NEWS - बुलेट ट्रेन के लिए बने रहे पुल का स्ट्रक्चर गिरा, दो मजदूरों की मौत, हादसे के बाद मौके पर मचा हड़कंप

BULLET TRAIN NEWS -गुजरात के आणंद जिले में बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे पुल का लोहे का स्ट्रक्चर गिर गया। जिसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

BULLET TRAIN NEWS - बुलेट ट्रेन के लिए बने रहे पुल का स्ट्रक्चर गिरा, दो मजदूरों की मौत, हादसे के बाद मौके पर मचा हड़कंप
बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे पुल का स्ट्रक्चर गिरा- फोटो : NEWS4NATION

DESK - खबर गुजरात से जुड़ी है। जहां बुलेट ट्रेन के लिए बन रहा निर्माणाधीन पुल गिर गया है। जिसमें अब तक दो मजदूरों की मौत होने की बात सामने आई है। वहीं कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है। 

घटना आणंद जिले की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हादसे पर बयान जारी कर बताया कि आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हमारी टीम पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं।

 वहीं एसपी जी. जी. जसानी ने बताया कि वासद के पास बुलेट ट्रेन के लिए पुल बनाने का काम चल रहा था। जिसमें लोहे की जाली गिरने से तीन से चार मजदूरों के दबने की सूचना मिली थी। 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को बचा लिया गया है। अभी एक मजदूर के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



Editor's Picks