Railway News: रेलवे की वजह से दूल्हे की बच गई शादी, लगन बीत रहा था, 34 बाराती भी थे साथ, फिर रेल ने किया करिश्मा, दुल्हन से हुई मुलाकात
Railway News: रेलवे ने फुर्ती दिखाकर एक शख्स की शादी बचाकर सभी को हैरान कर दिया है। रेलवे ने लेट चल रही ट्रेन को सही समय पर हावड़ा पहुंचा और युवक की शादी हुई।
Railway News: आमतौर पर भारतीय रेलवे की लेटलतीफी की खबरें सुनने को मिलती हैं। ट्रेन अक्सर अपने समय से देरी से चलते हैं। लेकिन हाल ही में रेलवे ने एक शख्स की शादी बचाकर सभी को हैरान कर दिया है। जी हां इस बार रेलवे ने ऐसी फुर्ती दिखाई की लेट चल रही ट्रेन ना सिर्फ टाइम पर पहुंची बल्कि एक शख्स की शादी की लगन बीतने से भी बचा ली।
क्या हुआ था?
जानकारी अनुसार मुंबई के चंदी वाघ को अपनी शादी में शामिल होने के लिए हावड़ा जाना था। वह गीतांजलि एक्सप्रेस से हावड़ा पहुंचने के बाद सरायघाट एक्सप्रेस से अपने गंतव्य पर जाना चाहते थे। लेकिन गीतांजलि एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चल रही थी। चंदी वाघ बहुत परेशान थे क्योंकि उन्हें डर था कि वे अपनी शादी में देर कर देंगे।
रेलवे ने की तत्काल कार्रवाई
इससे परेशान चंदी वाघ ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्या बताई। रेलवे ने उनकी पोस्ट पर तुरंत ध्यान दिया और गीतांजलि एक्सप्रेस को जल्द से जल्द हावड़ा पहुंचने का निर्देश दिया। साथ ही, सरायघाट एक्सप्रेस को भी कुछ देर रुकने के लिए कहा गया ताकि चंदी वाघ और उनके बाराती उसमें चढ़ सकें।
रेलवे ने की पूरी मदद
रेलवे ने न केवल ट्रेनों को समय से चलाने में मदद की बल्कि चंदी वाघ और उनके बाराती के सामान को उतारने और दूसरी ट्रेन में चढ़ाने में भी मदद की। रेलवे की तत्परता के कारण चंदी वाघ समय पर अपनी शादी में पहुंच गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर रेलवे को धन्यवाद दिया।
शादी के बाद रेलवे को दिया धन्यवाद
यहीं नहीं ट्रेन जब हावड़ा जंक्शन पहुंती को वहां अधिक देर तक रुकी भी। रेलवे ने दूल्हे राजा और उनके बारातिओं के उतरने और सामान को ले जाने के लिए भी व्यवस्था की। रेलवे ने त्वरित कार्रवाई कर ना सिर्फ चंदी वाघ को सही समय पर हावड़ा पहुंचाया बल्कि चंदी वाह का शादी भी तय समयानुसार सपंन्न हुई। जिसके बाद उसने रेलवे को धन्यावाद भी दिया।