vijay hazare trophy 2024-2025:एन. जगदीशन ने खेली आतिशी पारी, एक ओवर ने जड़े 6 चौंके, जानें मैच का नतीजा

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में राजस्थान के खिलाफ तमिलनाडु के एन. जगदीशन ने अमन सिंह शेखावत के ओवर में लगातार छह चौके लगाए। वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बावजूद तमिलनाडु 19 रन से हार गया।

vijay hazare trophy 2024-2025:एन. जगदीशन ने खेली आतिशी पारी, एक ओवर ने जड़े 6 चौंके, जानें मैच का नतीजा
विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से लगाई आग!- फोटो : social media

vijay hazare trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान और तमिलनाडु के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन. जगदीशन ने तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत के एक ही ओवर में लगातार छह चौके लगाकर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन तमिलनाडु को जीत नहीं दिला सके।

एन. जगदीशन का आक्रामक प्रदर्शन

पारी के दूसरे ओवर में जगदीशन ने अमन सिंह शेखावत के ओवर में 29 रन जोड़े, जिसमें एक वाइड गेंद भी शामिल थी। इस ओवर में जगदीशन ने हर दिशा में चौके लगाते हुए स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। 52 गेंदों में 65 रन की उनकी पारी तमिलनाडु को मजबूत शुरुआत देने में कामयाब रही।

तमिलनाडु की हार की वजह

जगदीशन की शानदार पारी के बावजूद, तमिलनाडु की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। बाबा इंद्रजीत (37), विजय शंकर (49), और मोहम्मद अली (34) ने मिडिल ऑर्डर में अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन टीम लक्ष्य से 19 रन दूर रह गई। अमन सिंह शेखावत ने अंत में वापसी करते हुए 8.1 ओवर में 60 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।

राजस्थान की जीत में वरुण चक्रवर्ती का योगदान

राजस्थान के लिए वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए नौ ओवर में 52 रन देकर पांच विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने तमिलनाडु को 47.1 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट कर दिया। ओपनर अभिजीत तोमर ने 125 गेंदों में 111 रन की शतकीय पारी खेली, जिसने राजस्थान को 267 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की।

एन. जगदीशन की पारी ने मुकाबले को बनाया यादगार

एन. जगदीशन की शानदार पारी और अमन सिंह शेखावत के ओवर में लगाए गए लगातार छह चौके विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के इस मुकाबले को यादगार बना गए। हालांकि, तमिलनाडु को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वरुण चक्रवर्ती और अभिजीत तोमर के प्रदर्शन ने राजस्थान को प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत दिलाई, जिससे टीम अगले 

Editor's Picks